कटक, 23 अक्टूबर . Odisha के कटक स्थित होटल में Thursday को कुछ संदिग्ध लोगों के मौजूद होने की आशंका की सूचना स्थानीय लोगों ने Police को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची Police ने सभी को हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए लोगों की कुल संख्या 30 है. Police इन सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह सभी लोग शिखरपुर स्थित एक होटल से हिरासत में लिए गए. यहां सभी लोग एकत्रित हुए थे. Police के पहुंचने के बाद एक व्यक्ति यहां से भागने की कोशिश कर रहा था, तभी उसे फौरन पकड़ लिया गया.
हालांकि, अभी तक इस बात को लेकर जानकारी पुष्ट नहीं हो पाई है कि आखिर ये लोग यहां पर क्यों एकत्रित हुए थे? लेकिन, कुछ लोगों का दावा है कि ये सभी क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं. फिलहाल, Police पूरे मामले की जांच में जुट चुकी है और सभी से पूछताछ भी कर रही है.
वहीं, एक स्थानीय निवासी आशीष कुमार वान ने से बातचीत में पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हमें यहां पर कुछ लोग गाड़ी से आते हुए दिखे. हमें इन लोगों की गतिविधियों से कुछ संदिग्ध होने का एहसास हुआ. इसके बाद हमने फौरन Police को सूचना दी. हमारी सूचना के तुरंत बाद Police मौके पर पहुंची. इस बीच, हमारी आशंका तब और ज्यादा गहरा गई, जब Police को देखते ही इसमें से एक व्यक्ति भागने लगा. हालांकि, Police ने तत्परता से उसे गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने कहा कि आमतौर पर हमें अपने इलाके में जैसे ही कोई बाहरी व्यक्ति नजर आता है, तो हम Police को सूचना देते हैं. पहले तीन गाड़ियों से लोग पहुंचे और इसके बाद दो अन्य गाड़ियों से भी लोग आए. पहली नजर में मुझे लगा कि ये लोग साइबर ठगी से जुड़े हो सकते हैं. लेकिन, जब मुझे पता लगा कि यह लोग पांच गाड़ियों से पहुंचे हैं, तो तुरंत Police को सूचित किया गया.
स्थानीय निवासी आशीष कुमार ने कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर Police से अपील करूंगा कि वो इस मामले को गंभीरता से ले और इसकी जांच करे, ताकि सच्चाई सामने आ सके.
–
एसएचके/एबीएम
You may also like

BSNL के नए फेस्टिव ऑफर, 3300GB डेटा और फ्री कॉल्स का लाभ उठाएं

महिला विश्व कप: सेमीफाइनल में पहुंचने पर भारतीय टीम को झूलन गोस्वामी, मिताली राज और अंजुम चोपड़ा ने दी बधाई

15 अश्लील वीडियो दिखाने के बाद तीन साल की बच्ची से 'बलात्कार'! शरीर पर ज़ख्मों के साथ खेत में पड़ी रही फिर..

Afghanistan May Restrict River Water Supply To Pakistan : पाकिस्तान में और गहराएगा जल संकट, भारत के बाद अब अफगानिस्तान भी देने जा रहा झटका, कुनार नदी पर बांध बनाने की तैयारी

साहब..! मेरा भाई मुझसे जबरदस्ती करता है ये काम! मां कहती` है चुपचाप कराती रहो युवती ने दर्ज कराया मामला इलाके में मचा हड़कंप




