मिर्जापुर, 13 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के जिला मंडलीय अस्पताल को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री और मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने ‘अमृत फार्मेसी’ और ‘इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी’ की सौगात दी. अमृत फार्मेसी शुरू होने से जहां 65,000 तरह की दवाएं 60 से 70 प्रतिशत कम मूल्य पर उपलब्ध होगी. वहीं, इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी खुलने से 92 प्रकार के जांच किए जाएंगे.
केंद्रीय राज्य मंत्री और मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर वासियों को स्वास्थ्य से जुड़ी दो बड़ी सौगात दी है. भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘अमृत फार्मेसी’ का जहां भूमि पूजन किया, वहीं ‘इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी’ की सौगात भी दी. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि “अमृत फार्मेसी के खुलने से जहां 65,000 प्रकार की दवाएं साधारण रोगों से लेकर गंभीर बीमारियों के लिए 60 से 70 प्रतिशत कम दामों पर उपलब्ध होंगी .”
अस्पतालों में स्पेशल डॉक्टर की कमी पर कहा कि “सरकार इसके लिए बहुत गंभीर है और कई मेडिकल कॉलेज को खोलने से डॉक्टरों की कमी को पूरा किया जा रहा है. एक अन्य स्कीम ‘यू कोड वी पेड’ के अंतर्गत भी रिक्रूटमेंट किया जा रहा है.” –
इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी की सौगात देते हुए उन्होंने कहा, “इस लेबोरेटरी में 92 तरह की जांच अब मंडलीय अस्पताल में उपलब्ध होगी . इस लेबोरेटरी से तीन तरह से कार्य किया जाएगा, जिसमें रोगों के फैलने की निगरानी, अचानक होने वाले प्रकोपों की जांच के साथ ही अन्य माध्यम जैसे खाने के पदार्थ, पानी, हवा आदि से फैलने वाले रोगों की भी पहचान की जाएगी.”
मिर्जापुर को ‘अमृत फार्मेसी’ और ‘इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी’ की सौगात मिलने से आम जनमानस में भी खुशी का माहौल है. एक नागरिक ने बताया, “पहली बार इस तरह की जांच की मशीनें जिले में आई हुई हैं. पहले जहां जांच के लिए वाराणसी, प्रयागराज और लखनऊ जाना पड़ता था, वो सब अब जिले में संभव होगा.”
एक अन्य दुर्गेश पटेल ने कहा, “‘अमृत फार्मेसी’ और ‘इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी’ खुलने से सीधे तौर पर आम जनता को फायदा पहुंचेगा. जो महंगी दवाइयां खरीदने में सक्षम नहीं हैं. उनके लिए यह बहुत लाभकारी है. अब गरीब भी सुलभ तरीके से अपना इलाज करा सकेंगे.”
–
एससीएच/
The post first appeared on .
You may also like
चीन के कारण अंबानी को बदलना पड़ेगा प्लान ! शीन-रिलायंस की डील पर पड़ सकता है टैरिफ का असर
गणतंत्र दिवस पर वायरल वीडियो: छात्रा का अजीब जवाब
IPL 2025: पंजाब किंग्स को लगा सबसे बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये स्टार क्रिकेटर
बिहार में महागठबंधन पूरी तरह एकजुट, आगामी चुनाव में मिलेगी जीत : मृत्युंजय तिवारी
बंगाल में घुसपैठियों को ममता सरकार का पूरा समर्थन : अजय आलोक