Next Story
Newszop

जायसवाल के 75 के बावजूद राजस्थान ने बनाये 173/4

Send Push

जयपुर, 13 अप्रैल . सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की 75 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के बावजूद राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने घरेलू मैदान में रविवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में चार विकेट पर 173 रन का लड़ने लायक स्कोर बना लिया.

बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. जायसवाल ने कप्तान संजू सैमसन के साथ ओपनिंग साझेदारी में 49 रन जोड़े लेकिन पॉवरप्ले के दौरान रन गति धीमी रही. यह साझेदारी 6.5 ओवर में आई. सैमसन 19 गेंदों पर 15 रन बनाकर स्पिनर क्रुणाल पांड्या की गेंद पर स्टंप हुए.

जायसवाल ने फिर रियान पराग के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े. पराग 22 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जायसवाल 47 गेंदों में 10 चौकों और दो छक्कों के सहारे 75 रन बनाकर 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर जोश हेजलवुड का शिकार बने. हेजलवुड ने जायसवाल को पगबाधा किया. जायसवाल का विकेट 126 के स्कोर पर गिरा.

ध्रुव जुरेल शुरू में धीमा रहे लेकिन बाद में तेजी पकड़ते हुए 23 गेंदों पर नाबाद 35 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए. शिमरॉन हेटमाएर नौ रन बनाकर आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर भुवनेश्वर का शिकार बने. नीतीश राणा ने आने के साथ चौका लगाया और राजस्थान को 173 रन तक पहुंचाया.

बेंगलुरु की तरफ से भुवनेश्वर, यश दयाल, हेजलवुड और क्रुणाल पांड्या ने एक-एक विकेट लिया.

–आईएनएस

आरआर/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now