इंफाल, 1 नवंबर . मणिपुर के उथल-पुथल भरे इलाके में सुरक्षा बलों ने एक और सफल छापेमारी को अंजाम दिया. असम राइफल्स ने काकचिंग जिले के Police कमांडो के साथ मिलकर न्यू चायांग के उमाथेल इलाके में तलाशी अभियान चलाया.
इस ऑपरेशन से एक बड़ा हथियारों का भंडार बरामद हो गया, जिससे इलाके में संभावित आतंकी हमलों की साजिश पर करारा प्रहार हुआ. यह घटना मणिपुर में जारी हिंसा के बीच सुरक्षा बलों की सतर्कता का एक और उदाहरण है, जहां पिछले कुछ महीनों से हथियारों की बरामदगी बढ़ी है.
अभियान की शुरुआत खुफिया जानकारी के आधार पर हुई. असम राइफल्स की टीम और काकचिंग Police कमांडो ने सुबह-सुबह उमाथेल के जंगली इलाके में घेराबंदी की. तलाशी के दौरान छिपे हुए एक गुप्त ठिकाने से हथियार और गोला-बारूद निकाला गया. बरामद सामान में एक इंसास लाइट मशीन गन, एक 12 बोर राइफल, एक सिंगल बैरल बोल्ट एक्शन राइफल, एक सिंगल बैरल राइफल शामिल हैं.
इसके अलावा, 5.56 मिमी के 20 कारतूस, तीन हथगोले, एक ग्रेनेड रिंग (36), एक 51 मिमी इल्यूमिनेशन पैरा बम, 13 खाली कारतूस के डिब्बे और अन्य युद्ध सामग्री भी जब्त की गई. ये हथियार इतने घातक हैं कि इनका इस्तेमाल बड़े हमलों के लिए किया जा सकता था.
सुरक्षा बलों के मुताबिक, यह जखीरा संभवतः स्थानीय उग्रवादी गुटों से जुड़ा था. मणिपुर में पिछले साल से चली आ रही जातीय हिंसा के कारण हथियारों की तस्करी बढ़ गई है. इस अभियान से न सिर्फ आतंकी गतिविधियां रुकी हैं, बल्कि स्थानीय लोगों में भी सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है. बरामद सामग्री को आगे की जांच के लिए वाइखोंग Police स्टेशन को सौंप दिया गया है.
असम राइफल्स के मुताबिक, वे राज्य में शांति बहाल करने के लिए लगातार ऐसे अभियान चलाएंगे. मणिपुर Government ने भी इन प्रयासों की सराहना की है और कहा है कि इससे हिंसा प्रभावित इलाकों में सामान्य स्थिति लौटने की उम्मीद है.
–
एसएचके/एएस
You may also like

भारत के 'दुश्मन' जाकिर नाइक से हमदर्दी... बड़ा गेम खेलने की तैयारी में बांग्लादेश! शेख हसीना वाला कनेक्शन समझ लीजिए

आंध्र प्रदेश: श्रीकाकुलम ज़िले के वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ मचने से नौ श्रद्धालुओं की मौत

छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री मोदी ने किया नए विधानसभा भवन का उद्घाटन, लोगों ने बताया प्रदेश के लिए गर्व का दिन

Bihar Election 2025: जगल राज के ताने... पोस्टर से गायब लालू! 'नायब' बनकर बेटा दे रहा 20 महीने वाली गारंटी

गोवा: पुलिस ने 15 घंटे में हत्या के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी




