बीजिंग, 12 नवंबर . चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्वो च्याखुन ने Wednesday को हुई प्रेस वार्ता में Pakistan की राजधानी में हुए आतंकवादी आत्मघाती बम हमले के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में बताया कि चीन इस हमले की कड़ी निंदा करता है, मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करता है और घायलों व मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है.
उन्होंने कहा कि अब तक किसी चीनी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है. चीन किसी भी तरह के आतंकवाद का कड़ा विरोध करता है और पहले की तरह Pakistan द्वारा आतंकवाद पर प्रहार करने, सामाजिक स्थिरता की सुरक्षा करने और जन सुरक्षा की रक्षा करने का डटकर समर्थन करता है.
ध्यान रहे 11 नवंबर को इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम हमले में कम से कम 12 लोग मारे गए और अन्य कई घायल हुए.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

थाईलैंड- कंबोडिया सीमा पर बढ़ा तनाव: एक की मौत, दोनों देशों ने एक दूसरे को बताया दोषी

बिहार का एग्जिट पोल जनता का मिजाज है, फिर से एनडीए सत्ता में आएगी: तरुण चुघ

संजू सैमसन के बदले रवींद्र जडेजा का ट्रेड लगभग तय, लेकिन बीच में आई कप्तानी की शर्त

प्रेमी के आगे पापा की परी ने तोड़ा विश्वास! वीडियो जारी कर अपने ही परिवार पर लगाए गंभीर आरोप!

Fronx और Punch को पछाड़ मार्केट की किंग बनी ये SUV, बिक्री में 50% की ग्रोथ




