इंदौर, 27 सितंबर . Madhya Pradesh के इंदौर में लव जिहाद विवाद के बीच पूर्व Chief Minister और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने Saturday को इंदौर में सीतला माता बाजार के सराफा थाने का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि जिहाद का सही अर्थ समझा जाए.
दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “जिहाद का अर्थ पहले आप लोग समझ लीजिए. मुसलमानों के खिलाफ कुछ भी बोलना हो तो उसे जिहादी बोल दिया जाता है. जिहाद वह शब्द है जो जज्बे के साथ हो, प्रेरणा के साथ अपनी बुराइयों को दूर करे, अपने आप को अच्छा नागरिक बनाए, उसको भी जिहाद बोलते हैं.”
उन्होंने भाजपा पर देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा, “देश में नफरत फैलाकर जिस प्रकार से धर्म के ठेकेदार इस देश में धर्म को बेच रहे हैं, अब नया चलन ‘आई लव मोहम्मद’ आ गया. इसमें भी कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. मैं हिंदू हूं, ‘आई लव राम,’ ‘आई लव कृष्ण,’ ‘आई लव विष्णु.’ हमारे बौद्ध भाई ‘आई लव गौतम बुद्ध’ और ‘जय भीम’ कहते हैं. जैन ‘आई लव महावीर’ बोलते हैं, लेकिन इन्हें भी आज कम्युनलाइजेशन कर दिया गया है.”
उन्होंने कहा कि सबसे पहले हम भारतीय हैं और फिर किसी धर्म के हैं. इस मानसिकता को जब तक नहीं समझेंगे, भारतीय संविधान को नहीं समझ पाएंगे. जिस प्रकार से वर्गों के साथ अन्याय किया जा रहा है, यह संवैधानिक कानून के खिलाफ है.
कांग्रेस नेता का का यह बयान इंदौर में बढ़ते सांप्रदायिक तनाव के बीच आया है. हाल ही में भाजपा विधायक मालिनी गौर के बेटे अकलव्य सिंह गौर ने सीतला माता बाजार के व्यापारियों को निर्देश दिया था कि ‘लव जिहाद’ के नाम पर मुस्लिम सेल्समैनों को नौकरी से निकाल दें. 25 सितंबर तक ऐसा न करने पर दुकानों का बहिष्कार करने की धमकी दी गई.
दिग्विजय सिंह ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मुस्लिम युवाओं को नौकरी से निकालने का आदेश कौन देता है? यह किस तरह की Government है?”
–
एससीएच
You may also like
मंदी में भी चमकेगा आपका बिजनेस: 4 ऐसे आइडियाज, जिनसे रोज कमाएँ ₹2000 तक!
PM MUDRA Yojana: अब छोटे बिजनेस को मिलेगा आसान लोन, बस एक क्लिक में करें आवेदन!
सिर्फ ₹100 बचाकर भी बन सकते हैं` करोड़पति ऐसे होगा ये कमाल
बेटियों के पांव पखार सीएम योगी ने की मातृ शक्ति की आराधना
नवमी पर मां विंध्यवासिनी दरबार में तीन लाख श्रद्धालुओं की हाजिरी