नई दिल्ली, 16 अप्रैल . पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120 वर्ष पूर्ण होने पर बुधवार को पीएचडी हाउस में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने एक कॉफी टेबल बुक लॉन्च किया और इंडस्ट्री के पिछले अध्यक्षों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि एक समय था, जब भारत उपभोग के लिए बाजार हुआ करता था. दुनियाभर के देशों का बाजार भारत हुआ करता था. आज परिस्थिति में बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि भारत के इंडस्ट्रियल सेक्टर में जिस तेजी से ट्रांसफॉर्मेशन हुआ है, आने वाले समय में भारत दुनिया के कई क्षेत्रों में नेतृत्व करेगा.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “पीएचडी. चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120 वर्ष पूर्ण होने पर आज दिल्ली में आयोजित समारोह को संबोधित किया. विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत में आज निवेश के अवसर बढ़ रहे हैं, क्योंकि यहां टिकाऊ नीतियां हैं, स्थिर शासन है, लॉ एंड ऑर्डर है और टैक्स सिस्टम को लगातार सरल बनाने का प्रयास किए जा रहे हैं. भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में वाणिज्य और उद्योग की महत्वपूर्ण भूमिका है. पिछले कुछ सालों में भारत तकनीक के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ा है, जिससे हमारा सर्विस सेक्टर सशक्त हुआ है, और हम इंडस्ट्रीज में भी आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं. विकास का टिकाऊ और समावेशी मॉडल समय की मांग है जिसमें पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के नीतिगत सुझाव बहुत महत्वपूर्ण हैं. वर्ष 1905 से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय संस्था पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री 2047 तक विकसित भारत सृजन को साकार करने में पूर्ण सामर्थ्य से योगदान देगी, इसके लिए मेरी शुभकामनाएं.”
कार्यक्रम में सुमन खेतान एंड कंपनी और खेतान एंड पार्टनर्स के संस्थापक और प्रबंध साझेदार सुमन ज्योति खेतान ने न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे लगता है कि भारत की आर्थिक वृद्धि अच्छी होनी चाहिए, क्योंकि हमारे बुनियादी तत्व सही हैं. हमारे पास बहुत मजबूत उद्यमी प्रतिभा है और सभी बुनियादी चीजें सही जगह पर हैं. बुनियादी ढांचे में काफी सुधार हुआ है और अगर हम नीति पर ध्यान केंद्रित करते हैं और उसी गति से काम करते हैं, तो मुझे लगता है कि भारत की विकास कहानी अच्छी होनी चाहिए.
पीएचडीसीसीआई के अध्यक्ष हेमंत जैन ने कहा कि आज भारत का आर्थिक विकास इससे बेहतर नहीं हो सकता. बाजार अच्छा दिख रहा है. हमारे पास इस क्षेत्र में सबसे अच्छी सरकार है. सरकार की नीति-निर्माण, नीति उद्योग और सेवा दोनों को प्रोत्साहित कर रही है.
मैनकाइंड फार्मा के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राजीव जुनेजा ने कहा कि हमारे पास सभी अवसर हैं. यह एक बहुत ही अलग तरह का परिदृश्य है, क्योंकि चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ युद्ध चल रहा है और इस समय भारत एक अवसर का स्थान बन सकता है. हम भारत के लिए एक बहुत ही उज्ज्वल भविष्य देखते हैं.
हिंदुस्तान टिन वर्क्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय भाटिया ने कहा कि मुझे लगता है कि यह भारत के लिए सबसे अच्छा समय है, जिस तरह से भारत प्रगति कर रहा है और जिस तरह से भारत दुनिया भर में अपनी स्थिति बना रहा है. यह भारत में उद्योगों के लिए एक बेहतरीन अवसर है और मुझे लगता है कि हमें यह देखना होगा कि हम इसका वास्तव में कैसे लाभ उठा सकते हैं.
–
डीकेएम/
The post first appeared on .
You may also like
Isuzu Motors India Leads Commercial Vehicle Exports with 24% Growth in FY2025
IPL Points Table 2025, 18 अप्रैल LIVE: आरसीबी पर पंजाब किंग्स की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में उधर पुथल, देखें सभी टीमों की स्थिति
सरकार ने स्पष्ट किया कि 2,000 रुपये से अधिक के यूपीआई लेनदेन पर जीएसटी नहीं लगेगा
आरसीबी का होम ग्राउंड पर ख़राब प्रदर्शन जारी, हारने का अनचाहा रिकॉर्ड बनाया
सतना में नरवाई जलाने वाले 30 किसानों पर FIR, कलेक्टर के आदेश को किया इग्नोर, चौकीदार की शिकायत पर कार्रवाई