बीजिंग, 16 अप्रैल . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की मलेशिया की राजकीय यात्रा के दौरान, चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) द्वारा आयोजित “समृद्धि के लिए एक साथ काम करें” चीन-मलेशिया सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम कुआलालंपुर में आयोजित हुआ.
सीपीसी केंद्रीय समिति के प्रचार विभाग के उप मंत्री और सीएमजी के महानिदेशक शेन हाईश्योंग, मलेशिया के विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार मंत्री और मलेशिया की संचार उप मंत्री ने इस कार्यक्रम में भाषण दिए. इस कार्यक्रम में मलेशिया के राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक और मीडिया जगत से 200 से अधिक अतिथि शामिल हुए.
सीएमजी के महानिदेशक शेन हाईश्योंग ने भाषण देते हुए कहा कि इतिहास की लंबी नदी में, चीन और मलेशिया के बीच मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान लंबे समय से एक-दूसरे की यादों में अंकित है. समुद्री रेशम मार्ग पर व्यापार आदान-प्रदान से लेकर पश्चिम की ओर चेंग हे की यात्राओं के शांतिपूर्ण पदचिह्नों तक, मलक्का में बुकिट चीन से लेकर पेनांग में क्लान ब्रिज तक, दोनों देशों के लोगों ने मिलकर आपसी समझ और प्रेम की अनेक मैत्रीपूर्ण कहानियां लिखी हैं.
चाइना मीडिया ग्रुप हमेशा से चीन-मलेशिया मैत्री का रिकॉर्डर, कथावाचक और प्रवर्तक बनने के लिए प्रतिबद्ध रहा है. हाल के वर्षों में, हमने मलेशिया के प्रासंगिक विभागों और मुख्यधारा के मीडिया के साथ सहयोग गहरा किया है, दोनों देशों के लोगों की आम चिंताओं पर ध्यान केंद्रित किया है और रिपोर्ट करने के लिए “हमारी कहानी”, “दुनिया को देखना” और “एशियाई दृष्टिकोण” जैसे कार्यक्रम शुरू किए हैं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
बांग्लादेश ने भारत को लेकर किया अहम फ़ैसला, क्या उसी पर पड़ेगा भारी
कई साल बाद भोलेनाथ ने सुन ली 5 राशियों की पुकार, अब गरीबी का इनके जीवन से हो जाएगा खात्मा
IPL 2025: Will Jacks' All-Round Brilliance Powers Mumbai Indians to 4-Wicket Win Over Sunrisers Hyderabad
गोबर, गुस्सा और विश्वविद्यालय की गिरती गरिमा
राशियों के अनुसार धनवान बनने वाले नाम के अक्षर