सियोल, 20 जुलाई . दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने Sunday को कनाडा और मलेशिया के लिए विशेष दूत नियुक्त किए हैं. दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
राष्ट्रपति की प्रवक्ता कांग यू-जंग ने एक लिखित ब्रीफिंग में बताया कि कनाडा जाने वाली टीम का नेतृत्व सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी (डीपी) के सांसद किम ब्युंग-जू करेंगे, जिसमें सांसद मेंग सुंग-क्यू और किम जू-यंग शामिल होंगे.
उन्होंने बताया कि मलेशिया जाने वाली टीम का नेतृत्व पूर्व मंत्री किम यंग-चून करेंगे, जिसमें डीपी सांसद नाम इन-सून और युन कुन-यंग शामिल होंगे.
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा की टीम Tuesday को रवाना होगी और कनाडाई सरकार के प्रमुख अधिकारियों से मिलकर ली प्रशासन की सुरक्षा, रक्षा और ऊर्जा क्षेत्रों पर ध्यान देते हुए दोनों देशों की व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता व्यक्त करेगी.
मलेशिया के दूत भी उसी दिन रवाना होंगे और मलेशियाई सरकार और संसदीय अधिकारियों के साथ बैठकों में पिछले साल स्थापित द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की सरकार की इच्छा को व्यक्त करेंगे.
ली प्रशासन 14 देशों में विशेष दूत भेजने की योजना बना रहा है, ताकि नई सरकार के राज्य दर्शन और विदेश नीति को समझाया जा सके.
राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने इससे पहले शिक्षा, विज्ञान, पूर्व सैनिक मामलों, परिवहन और छोटे उद्यमों के उपमंत्रियों के साथ-साथ सात उपमंत्रिस्तरीय अधिकारियों की नियुक्ति की थी.
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षा मंत्रालय में उच्च शिक्षा नीति कार्यालय की पूर्व प्रमुख चोई युन-ओक को उप शिक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है.
इसके अलावा, ली ने विज्ञान और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी मंत्रालय में योजना और समन्वय कार्यालय के प्रमुख कू ह्युक-चाए को विज्ञान का पहला उपमंत्री नियुक्त किया.
पूर्व सैनिक मंत्रालय में देशभक्त और पूर्व सैनिक संघों के सहयोग के लिए महानिदेशक कांग युन-जिन को उपमंत्री के पद पर पदोन्नत किया गया है.
–
एफएम/
The post दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने कनाडा और मलेशिया के लिए नियुक्त किए विशेष दूत appeared first on indias news.
You may also like
पूर्व राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी घोड़े से गिरकर घायल
जन्मदिन विशेष : भारतीय क्रिकेट टीम का सलामी बल्लेबाज, जिसने राजनीति में भी खेली उम्दा पारी
बीएमसी चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे तो असर पड़ेगा : हुसैन दलवई
आईसीसी ने इंग्लैंड को 2031 तक डब्ल्यूटीसी फाइनल की मेजबानी का अधिकार दिया
चंदन मिश्रा हत्याकांड का मुख्य आरोपी तौसिफ राजा गिरफ्तार