New Delhi, 6 सितंबर . सीएएफए नेशंस कप 2025 में तीसरे स्थान के प्लेऑफ मैच में भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम की भिड़ंत ओमान से होगी. यह मुकाबला Monday को ताजिकिस्तान के हिसोर सेंट्रल स्टेडियम में खेला जाना है.
ओमान Friday को ग्रुप-ए में ग्रुप लीडर उज्बेकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर रहा, जबकि दोनों टीमों के अंक समान थे. ओमान की टीम टूर्नामेंट में अपराजित लय को बरकरार रखते हुए अपने अभियान का शानदार अंत करना चाहेगी. इस बीच, उज्बेकिस्तान ग्रुप-बी की टॉप टीम ईरान के खिलाफ फाइनल में खेलेगा.
ब्लू टाइगर्स ने Thursday को अपने आखिरी ग्रुप मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ के बाद तीसरे स्थान के लिए अपनी जगह पक्की कर ली. आईएसएल वेबसाइट के अनुसार, ईरान और ताजिकिस्तान के बीच 2-2 से ड्रॉ के बाद ही उनकी योग्यता की पुष्टि हुई.
खालिद जमील की टीम ने तीन मैचों में एक जीत, एक ड्रॉ और एक हार के साथ चार अंक जुटाते हुए ग्रुप चरण का समापन किया है.
ईरान सात अंकों के साथ टॉप पर रहा, जबकि मेजबान ताजिकिस्तान ने भी चार अंक हासिल किए, लेकिन हेड-टू-हेड नियम के तहत भारत से पीछे रह गया, क्योंकि ब्लू टाइगर्स ने उद्घाटन मैच में ताजिकिस्तान को 2-1 से हराया था.
वहीं, अफगानिस्तान सिर्फ एक अंक के साथ बिना जीत के टूर्नामेंट से बाहर हो गया.
जमील की टीम के लिए यह प्लेऑफ मुकाबला पोडियम पर जगह बनाने का शानदार मौका है, जबकि ओमान अपने जीत के क्रम को बरकरार रखते हुए टूर्नामेंट का अंत शानदार तरीके से करना चाहेगा.
Friday को ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) और एफसी गोवा ने एक संयुक्त बयान में कहा कि भारतीय डिफेंडर संदेश झिंगन को सीएएफए नेशंस कप 2025 में ईरान के खिलाफ मैच के दौरान चीकबोन फ्रैक्चर हुआ.
झिंगन को यह चोट मैच के पहले हाफ में लगी. भारत ने इस मुकाबले को 0-3 से गंवा दिया. इसके बावजूद झिंगन ने पूरे 90 मिनट खेलते हुए अपनी जुझारूपन दिखाया. इसके बाद वह शेष सीएएफए कप मुकाबलों से बाहर हो गए और Wednesday को भारत लौट आए.
–
आरएसजी
You may also like
ये चमत्कारी ड्रिंक्स` मोटापे को कर देंगे नो-दो-ग्यारह, जरूर पढ़े और शेयर करे
ब्रेस्ट साइज़ चुटकियों` में बड़ा देगी प्याज की ये अनोखी ड्रिंक जाने इसे बनाने का तरीका
Video: रोटी देने` वाले दोस्त के पीछे 5 KM तक दौड़ता रहा कुत्ता पूरी कहानी भावुक कर देगी
प्रेम में धोखे का अनोखा मामला: प्रेमिका की पहचान बनी लड़का
GF का फोन` था बिजी रात 2 KM पैदल चल घर पहुंच गया प्रेमी; प्रेमिका की हरकत देख खो दिया आपा