यरूशलम, 7 नवंबर . इजरायल ने 25 ‘एडवांस्ड एफ-15’ फाइटर जेट खरीदने के लिए यूएस बेस्ड बोइंग के साथ 5.2 अरब डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को यह घोषणा की.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह डील इस साल की शुरुआत में अमेरिकी प्रशासन और कांग्रेस द्वारा स्वीकृत व्यापक सहायता पैकेज का हिस्सा है. इस समझौते में 25 अतिरिक्त विमानों का विकल्प शामिल है.
अमेरिकी प्रशासन और बोइंग के साथ बुधवार को हुए इस सौदे में ‘एफ-15आईए’ फाइटर जेटस की सप्लाई भी शामिल है. ये इजरायली हथियार प्रणालियों, उन्नत रेंज और अधिक पेलोड क्षमता से लैस होंगे.
मंत्रालय ने कहा, “ये लाभ इजरायली वायु सेना को मध्य पूर्व में वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में अपनी रणनीतिक श्रेष्ठता बनाए रखने में सक्षम बनाएंगे.”
शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, डिलीवरी 2031 में शुरू होने वाली है, जिसमें हर साल चार से छह विमानों की सप्लाई की उम्मीद है.
इजरायली रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक इयाल ज़मीर ने इस बात पर जोर दिया कि इस साल की शुरुआत में खरीदे गए तीसरे एफ-35 स्क्वाड्रन के अलावा नए एफ-15 स्क्वाड्रन का अधिग्रहण हमारी वायु शक्ति और रणनीतिक पहुंच में ऐतिहासिक वृद्धि का प्रतिनिधित्व करता है – ऐसी क्षमताएं जो मौजूदा युद्ध के दौरान महत्वपूर्ण साबित हुईं.”
जमीर ने कहा कि 7 अक्टूबर, 2023 को गाजा पट्टी में युद्ध की शुरुआत के बाद से, इज़राइल ने लगभग 40 बिलियन डॉलर के खरीद समझौते हासिल किए हैं.
–
एमके/
The post first appeared on .
You may also like
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति कब बनेंगे, अब से लेकर अगले साल जनवरी तक क्या-क्या होगा?
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से किसे चिंतित होना चाहिए, अमेरिका में रह रहे भारतीयों में आशंका, पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ट
संभल में कल्कि धाम महोत्सव का आगाज, कुमार विश्वास और आचार्य अवधेशानंद ने लिया भगवान का आशीर्वाद
आरजी कर मामला : पश्चिम बंगाल के बाहर केस स्थानांतरित करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
मुशफिकुर रहीम उंगली के फ्रैक्चर के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर