देहरादून, 21 सितंबर . उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने 22 सितंबर से लागू हो रही नई GST दरों की सराहना की. उन्होंने इसे ‘नेक्स्ट जेनरेशन GST रिफॉर्म’ करार देते हुए कहा कि यह India की विकास गाथा को मजबूत करेगा.
Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने Sunday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “Prime Minister Narendra Modi की दूरदृष्टि व दृढ़ प्रतिबद्धता से नेक्स्ट जेनरेशन GST रिफॉर्म India की ग्रोथ स्टोरी को मजबूत करेंगे. निश्चित तौर पर ये सुधार कारोबार को आसान, निवेश को आकर्षक और हर राज्य को विकास की दौड़ में बराबरी का सहभागी बनाएंगे.”
सीएम धामी ने एक अन्य पोस्ट में 22 सितंबर से शुरू हो रहे ‘GST बचत उत्सव’ का जिक्र किया. उन्होंने कहा, “पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में 22 सितंबर से India में GST बचत उत्सव शुरू होने जा रहा है. यह हम सभी के लिए ऐतिहासिक क्षण है, जब राष्ट्र का प्रत्येक वर्ग इससे लाभान्वित होगा और त्योहारों की मिठास का आनंद लेगा.”
इससे पहले, Chief Minister ने उत्तराखंड की जनता की ओर से Prime Minister का आभार जताया था. उन्होंने वीडियो संदेश में कहा था, “22 सितंबर से GST की संशोधित दरें देश भर में लागू हो रही हैं. इन नई दरों से समाज के प्रत्येक वर्ग, विशेषकर मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी. इस बार दीपावली और भी खास होगी क्योंकि व्यापारी से लेकर उपभोक्ता तक प्रत्येक व्यक्ति इस पहल से लाभान्वित होगा. इस ऐतिहासिक कदम के लिए पीएम मोदी और केंद्रीय नेतृत्व का हार्दिक आभार.”
Prime Minister Narendra Modi ने Sunday को राष्ट्र के नाम संबोधन में GST 2.0 सुधारों को देशहित में बताया.
Prime Minister मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “जब आपने हमें 2014 में सेवा का अवसर दिया, तो हमने जनहित में, देशहित में GST को अपनी प्राथमिकता बनाया. हमने हर स्टेक होल्डर से चर्चा की, हमने हर राज्य की हर शंका का निवारण किया और हमने हर सवाल का समाधान खोजा. सभी राज्यों और सबको साथ लेकर आजाद India का इतना बड़ा टैक्स रिफॉर्म्स संभव हो पाया. यह केंद्र और राज्यों के प्रयासों का नतीजा था कि आज देश दर्जनों टैक्स से मुक्त हुआ. ‘वन नेशन, वन टैक्स’ का सपना साकार हुआ.”
–
एफएम/
You may also like
कम निवेश, ज्यादा कमाई: बैंक ऑफ बड़ौदा की FD दे रही है शानदार रिटर्न!
Asia Cup 2025: एशिया कप के ग्रुप स्टेज की बेस्ट प्लेइंग XI के बारे में यहां जानें
जीएसटी सुधार जनता को प्रदान करेगा बड़ी राहत : जयनारायण मिश्रा
छत्तीसगढ़ : वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जीएसटी 2.0 को सराहा, बताया आम जनता को मिलेगी बड़ी राहत
साहिबजादा फरहान का 'गन-फायरिंग' जश्न: एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ शानदार पचासा