नई दिल्ली, 5 अप्रैल . दिल्ली के भारत मंडपम में चल रहे स्टार्टअप महाकुंभ में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इस भव्य समारोह को लेकर उत्साह जताते हुए कहा कि अगले स्टार्टअप महाकुंभ को इससे भी कहीं ज्यादा विशाल और प्रभावशाली बनाया जाएगा. पीयूष गोयल ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस महाकुंभ में उपस्थित युवाओं और युवतियों का उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिल रहा है, जो न केवल उन्हें बल्कि सभी उपस्थित लोगों को प्रेरित करता है.
उन्होंने कहा कि इस बार लगभग 1500 युवा स्टार्टअप्स को अपनी पहचान दिखाने का अवसर मिला, लेकिन अगली बार यह संख्या 5000 से अधिक होगी, खासकर तकनीकी रूप से उन्नत स्टार्टअप्स को इस मंच पर अपनी प्रस्तुति देने का मौका मिलेगा. पीयूष गोयल ने आगे बताया कि उनका सपना है कि भविष्य में स्टार्टअप महाकुंभ का आयोजन भारत के बाहर भी किया जाए, ताकि भारतीय स्टार्टअप्स की काबिलियत को पूरी दुनिया तक पहुंचाया जा सके.
स्टार्टअप महाकुंभ की सफलता पर पीयूष गोयल ने कहा कि इस आयोजन की सफलता उनके पहले दिन के अनुमान से भी कहीं अधिक रही है. आज दुर्गा अष्टमी का दिन होने के बावजूद भी दर्शकों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. जिस गेट से मैं प्रवेश करने वाला था, वहां भीड़ इतनी ज्यादा थी कि मुझे दूसरा गेट इस्तेमाल करना पड़ा.
पीयूष गोयल ने खासकर छोटे और तकनीकी स्टार्टअप्स के लिए इस महाकुंभ को एक वरदान बताया, जहां उन्हें अपने विचार और उत्पादों को प्रदर्शित करने का बेहतरीन अवसर मिला है. उन्होंने कहा कि यह आयोजन उन युवाओं और युवतियों के लिए एक प्लेटफॉर्म के रूप में काम कर रहा है, जहां वे अपनी बात रख सकते हैं और अपने कार्यों को सबके सामने प्रस्तुत कर सकते हैं.
केंद्रीय मंत्री ने अंत में कहा कि स्टार्टअप महाकुंभ ने भारतीय युवा और स्टार्टअप्स के लिए नए अवसर खोले हैं और आने वाले समय में इस प्रकार के आयोजनों से भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को और भी मजबूत किया जाएगा.
–
पीएसएम
The post first appeared on .
You may also like
8वां वेतन आयोग: फिटमेंट फैक्टर पर सरकार का यू-टर्न, कर्मचारी क्यों हैं परेशान?
लहसुन की सिर्फ कलियां कर सकती हैं कमाल! शादीशुदा पुरुष अगर अपनाएं यह नुस्खा, तो जिंदगी हो जाएगी खुशियों से भरपूर ⁃⁃
केरल में कांग्रेस पर भारी संकट: ईसाई समुदाय क्यों हो गया नाराज?
पहलवान जैसी बॉडी चाहिए तो इस चीज का रोजाना करें सेवन. फिर शरीर बन जाएगा चट्टान और घोड़े आ जाएगी ताकत ⁃⁃
मंदी का तूफान आने वाला है, क्या भारत बच पाएगा?