Mumbai , 16 सितंबर . मशहूर Actress नफीसा अली ने Tuesday को social media पर अपने स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीमारी का पता चलने के बाद सर्जरी संभव नहीं है, इसलिए वे फिर से कीमोथेरेपी शुरू कर रही हैं.
Actress ने इंस्टाग्राम पर एक स्क्रीनशॉट नोट शेयर किया, “एक दिन मेरे बच्चों ने पूछा, ‘जब आप नहीं रहेंगी, तो हम किसके पास जाएंगे?’ मैंने कहा, ‘एक-दूसरे का सहारा लो. मेरा सबसे बड़ा उपहार यही है, भाई-बहन, जो एक ही प्यार और यादें साझा करते हैं. एक-दूसरे की रक्षा करो, और याद रखो. आपका रिश्ता जीवन की किसी भी चुनौती से मजबूत है.’”
नफीसा ने नोट शेयर कर कैप्शन में लिखा, “आज से मेरे सफर का नया अध्याय शुरू. कल मेरा पीईटी स्कैन हुआ… सर्जरी संभव नहीं, इसलिए फिर से कीमोथेरेपी. विश्वास करें, मुझे जिंदगी से प्यार है.”
कोलकाता की रहने वाली नफीसा ने 1976 में मिस इंडिया का खिताब जीता था और मिस इंटरनेशनल प्रतियोगिता में India का प्रतिनिधित्व किया था.
नफीसा ने अपने अभिनय की शुरुआत 1979 में फिल्म ‘जुनून’ से की थी, जिसमें उनके साथ मुख्य भूमिका में शशि कपूर थे. इसके बाद वे ‘मेजर साहब’, ‘बेवफा’, ‘लाइफ इन अ मेट्रो’, ‘गुजारिश’ और ‘यमला पगला दीवाना’ जैसी फिल्मों में नजर आईं थीं. उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है.
Actress ममूटी के साथ मलयालम फिल्म ‘बिग बी’ में नजर आई थीं. उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘ऊंचाई’ में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, परिणीति चोपड़ा, नीना गुप्ता और डैनी डेन्जोंगपा जैसे स्टार्स शामिल थे.
नफीसा अली की पहचान महज एक हीरोइन की नहीं है, वह सोशल वर्क में भी खूब एक्टिव रही हैं. बतौर सोशल वर्कर उन्होंने काफी काम किया है. साथ ही पॉलिटिकली भी वह काफी एक्टिव रहती हैं.
उन्होंने एक चुनाव भी लड़ा था, लेकिन सफल नहीं हुईं. नफीसा अली ने कर्नल रविंद्र सिंह सोढ़ी से शादी की, उनके दो बच्चे हैं. बच्चों की परवरिश के लिए ही नफीसा ने बार-बार करियर से ब्रेक लिया.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
महिला वर्ल्ड कप 2025 के आठवें मुकाबले में बांग्लादेश की बल्लेबाजी लड़खड़ाई, इंग्लिश गेंदबाज़ों के सामने 178 रनों पर सिमटी पारी
चीफ़ जस्टिस बीआर गवई की माँ ने कहा- 'किसी को भी अराजकता फैलाने का अधिकार नहीं'
BAN vs IRE: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट औऱ T20I सीरीज के लिए आयरलैंड टीम की घोषणा, 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिला मौका
फिजिक्स यात्रा पहुंची आरएसवी
सचिन तेंदुलकर से तुलना और टीम इंडिया में जगह देने की मांग, वैभव सूर्यवंशी