ग्वालियर, 19 सितंबर . Madhya Pradesh में गायों की स्थिति और उनके संरक्षण के मुद्दे पर साधु-संतों के साथ कंप्यूटर बाबा भी Friday को सड़कों पर उतरे. उन्होंने गायों की मौत पर Madhya Pradesh Government को घेरा.
कंप्यूटर बाबा ने ग्वालियर में महाराज बाड़ा पर दुकानदारों और राहगीरों से गायों के लिए सहयोग और दान की अपील की. कंप्यूटर बाबा हाथ में गौ दान का पात्र लेकर ढोल-मंजीरे बजाते साधु-संतों के साथ लोगों से भिक्षा मांगते दिखे.
कंप्यूटर बाबा ने से बात करते हुए कहा कि प्रदेश की सड़कों पर प्रतिदिन गायों की मौत हो रही है, लेकिन Governmentें इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही हैं. इसी को लेकर अब उन्होंने ‘गौरक्षा न्याय यात्रा’ निकालने का फैसला किया है.
बाबा ने Madhya Pradesh Government से गाय को राजमाता का दर्जा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि इससे इनको बचाया जा सकता है.
उन्होंने बताया कि यह ‘गौरक्षा न्याय यात्रा’ 7 अक्टूबर को नर्मदापुरम से शुरू होगी और 14 अक्टूबर को Bhopal Chief Minister कार्यालय में समाप्त होगी. इस आठ दिवसीय पैदल यात्रा में हजारों गायें भी शामिल होंगी.
बाबा ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य गौ संवर्धन और संरक्षण की प्रभावी योजनाओं को लागू करने की मांग करना है. यात्रा के अंत में वे Chief Minister को एक ज्ञापन सौंपकर गायों को संरक्षित करने की मांग करेंगे.
उन्होंने Chief Minister डॉ. मोहन यादव से उम्मीद जताई कि एक यदुवंशी होने के नाते वह गायों के दर्द को समझेंगे और जल्द ही कोई उचित फैसला लेंगे.
कंप्यूटर बाबा ने कहा कि लोग कुत्तों को अपने बेडरूम तक ले जाते हैं, लेकिन गाय माता को घरों में स्थान नहीं मिलता. यह करना गलत है सभी को गाय की रक्षा करनी चाहिए.
उन्होंने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर कई बार Chief Minister से मुलाकात की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसी वजह से उन्हें संत समाज के साथ सड़कों पर उतरना पड़ा है.
उन्होंने यह भी कहा कि वे गाय को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांग भी लगातार करते रहेंगे. कंप्यूटर बाबा ने समाज के हर वर्ग से इस आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया है.
–
एसएके/डीएससी
You may also like
महिला वर्ल्ड कप: पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा, भारतीय टीम मजबूत स्थिति में
IPL 2026 Auction: 3 अंडररेट खिलाड़ी जिनपर हो सकती है पैसों की बारिश
राजनाथ सिंह करेंगे ऑस्ट्रेलिया की यात्रा, व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूती
दार्जिलिंग में बादल फटने और भारी बारिश से अभूतपूर्व तबाही, सिक्किम से संपर्क टूटा : हर्षवर्धन श्रृंगला
बिहार में 6 अक्टूबर को सीट शेयरिंग पर राजद नेता तेजस्वी के साथ झामुमो की बैठक