Patna, 28 अक्टूबर . बिहार की राजधानी Patna में Tuesday को महागठबंधन अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करेगा. महागठबंधन के घोषणापत्र पर भाजपा प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने बयान दिया है.
महागठबंधन के चुनावी घोषणापत्र जारी होने से पहले बिहार के भाजपा प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने से बात करते हुए कहा, “इन लोगों के पास घोषणापत्र में जारी करने के लिए ठोस बात नहीं है. जैसे ये लोग रोजाना कुछ न कुछ बोलते रहते हैं, जो भी इनके दिमाग में आता है, वैसे ही आज घोषणापत्र में भी कुछ बोल देंगे.
तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 2 करोड़ 60 लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी, लेकिन अब तक इसके बारे में कुछ नहीं बताया है. ये लोग कुछ भी बोलकर जनता को गुमराह करने का प्रयास करते हैं.
भाजपा प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा, “एसआईआर लागू होना ही है. Supreme court ने भी कह दिया है, एसआईआर की प्रक्रिया संविधान के अंतर्गत आती है. इसलिए इसे लागू करने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.”
उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 323, 324 और 325 के अंतर्गत चुनाव आयोग को ये अधिकार है. कोई यह पहली बार नहीं हो रहा है जिसको लेकर इतना शोर किया जा रहा है. इससे पहले भी कई बार हो चुका है. बिहार में 99 प्रतिशत से अधिक लोगों ने एसआईआर की प्रक्रिया में भाग लिया है जिससे वोटर लिस्ट सही हुई है.
गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि चुनाव आयोग की तरफ से समय भी दिया गया था अगर किसी को कोई परेशानी हो तो शिकायत कर सकता है, लेकिन कहीं से कोई शिकायत भी नहीं आई थी.
बिहार में राहुल गांधी की होने वाली रैली पर गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि विदेश दौरे से राहुल को शायद वापस आने का समय मिल गया होगा. विपक्ष चुनाव में मेहनत नहीं करता है और हारने के बाद तरह-तरह के बयान देता है.
प्रशांत किशोर के दो जगह पर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज होने पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रशांत किशोर जैसे लोग चुनाव को व्यापार समझते हैं और कुछ भी करने लगते हैं. इन लोगों को चुनाव सीरियस लेना चाहिए, जो ये लोग लेते नहीं हैं.
–
एसएके/एएस
You may also like

खैबर पख्तूनख्वा को बोलो पाकिस्तान का हिस्सा, नहीं तो... TTP के वार से बौखलाई मुनीर सेना, अपने ही नेताओं को धमकाया

रांची में प्रतिबंधित मांस लदे दो ट्रक जब्त, हिरासत में लिए गए चार लोग

Women's World Cup 2025: लौरा वोल्वार्ड्ट ने विश्व कप में खेली रिकॉर्ड तोड़, 169 रन बनाकर रचा इतिहास

इंस्टाग्राम और फेसबुक से बिहार की प्रगति नहीं होगी: राहुल गांधी

दुश्मनˈ चाटेगा धूल तिजोरी होगी पैसों से फुल बस आजमा लें कपूर के ये चमत्कारी टोटके﹒




