अगरतला, 14 सितंबर . त्रिपुरा के Chief Minister माणिक साहा ने Sunday को ऐलान किया कि Prime Minister Narendra Modi 22 सितंबर को त्रिपुरा के दौरे पर आएंगे और दक्षिण त्रिपुरा के उदयपुर स्थित प्रसिद्ध त्रिपुरा सुंदरी मंदिर के पुनर्विकसित परिसर का उद्घाटन करेंगे.
यह मंदिर हिंदू धर्म के 51 शक्तिपीठों में से एक है और प्रदेश का प्रमुख धार्मिक स्थल माना जाता है.
Chief Minister ने यह घोषणा सिपाहीजाला जिले के मेलाघर में आयोजित नीरमहल जल उत्सव के समापन समारोह के दौरान की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन स्थलों के विकास को लेकर भाजपा Government लगातार काम कर रही है.
सीएम साहा ने बताया कि Prime Minister न केवल मंदिर का उद्घाटन करेंगे, बल्कि वहां पूजा-अर्चना भी करेंगे. यह मंदिर अगरतला से लगभग 65 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है. उन्होंने कहा, “मैंने पहले ही Prime Minister को इस मंदिर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया था.”
पर्यटन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, केंद्र Government की ‘प्रसाद’ योजना (तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक विरासत संवर्धन अभियान) के तहत इस 524 साल पुराने त्रिपुरा सुंदरी मंदिर का पुनर्विकास किया गया है. इस परियोजना पर 52 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आई है, जिसमें से त्रिपुरा Government ने 7 करोड़ रुपए का योगदान दिया है.
इसके अलावा, राज्य Government गोंमती जिले के बंदुआर में 51 शक्तिपीठों के पार्क का निर्माण भी करवा रही है, जिसकी लागत 97 करोड़ रुपए है. इसमें सभी 51 शक्तिपीठों की प्रतिकृतियां बनाई जा रही हैं.
Chief Minister ने नीरमहल की भव्यता का भी उल्लेख किया और कहा, “पूरे पूर्वी India में ऐसा अनोखा जल महल और कहीं नहीं है.” उन्होंने कहा कि इस अद्वितीय स्थल की पहचान देश-विदेश में होनी चाहिए. social media के जरिए हर कोई इसकी संस्कृति और परंपराओं को आगे बढ़ाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक यहां आएं और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिले.
नीरमहल, जिसका अर्थ होता है “जल महल,” एक सुंदर राजमहल है जो रुद्रसागर झील के बीचों-बीच स्थित है. यह अगरतला से 53 किलोमीटर दक्षिण में है. इसे 1930 में पूर्व राजा महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य ने मुगल स्थापत्य से प्रेरित होकर अपनी ग्रीष्मकालीन निवास के रूप में बनवाया था.
Chief Minister ने कहा कि केंद्र Government की स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत नीरमहल के राज घाट को भी विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा, “Prime Minister मोदी देश की प्राचीन संस्कृति और परंपराओं को संजोने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं.”
सीएम साहा ने बताया कि आज त्रिपुरा पूर्वोत्तर India में प्रति व्यक्ति आय और जीडीपी में दूसरे स्थान पर है. उन्होंने कहा, “हम ग्रामीण विकास पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं और सबको मिलकर ‘एक त्रिपुरा, श्रेष्ठ त्रिपुरा’ बनाने की दिशा में काम करना होगा.”
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री किशोर बर्मन, सिपाहीजाला जिला परिषद की सभाधिपति सुप्रिया दास दत्ता, विधायक तफज्जल हुसैन, जिला मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ शिव जैसवाल, Police अधीक्षक बिजॉय देबबर्मा समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
job news 2025: सेक्शन कंट्रोलर के पदों पर निकली हैं वैकेंसी, आवेदन से पहले जान ले योग्यता
भारत की डिजिटल क्रांति से हर भारतीय की जिंदगी में आया बड़ा बदलाव
झारखंड: कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
Turkey Afraid Of Israeli Attack : तुर्की को भी है इजरायल के हमले का डर, कतर में बहुत से मुस्लिम देशों ने नेताओं की आज होनी है बैठक
पार्टनर कहीं दूर चला` जाए तो लड़कियां उसे याद करते हुए करती है ऐसे काम, सिर्फ 18+ लोग ही पढ़ें