jaipur, 31 अक्टूबर . विश्व प्रसिद्ध सैम सैंड ड्यून्स के पास एक रिसॉर्ट में Thursday देर रात भीषण आग लग गई. उस समय तेज हवाएं चल रही थीं, इसलिए आग तेजी से फैलने लगी और कुछ ही मिनटों में आधा दर्जन लग्जरी टेंट जल गए.
घटना उस समय हुई जब रिसॉर्ट में कई देशी-विदेशी पर्यटक रुके हुए थे. हालांकि, कर्मचारियों के त्वरित प्रयास के कारण सभी मेहमानों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. आग देख कर पर्यटकों और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ.
सूचना मिलने पर Police थाना प्रभारी एक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय निवासियों और रिसॉर्ट कर्मचारियों की मदद से लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस दौरान, टेंट के अंदर रखा फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य सामान पूरी तरह से नष्ट हो गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रेगिस्तान में रात में तेज हवाओं के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया, जो तेजी से पूरे कैंप क्षेत्र में फैल गई.
स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग के पहुंचने से पहले ही पानी के टैंकरों, रेत और अन्य उपलब्ध संसाधनों से आग बुझा ली.
Police सूत्रों के अनुसार, जब आग लगी, तब रिसॉर्ट में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था. पर्यटक खुले प्रांगण में लोक संगीत और नृत्य का प्रदर्शन देख रहे थे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि उस समय ज्यादातर मेहमान अपने टेंट के बाहर थे.
पांच टेंट पूरी तरह जलकर खाक हो गए, जबकि दो-तीन अन्य को आंशिक नुकसान पहुंचा.
प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी, हालांकि सही कारण की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है.
Police ने आगे की जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया है और कुल नुकसान का आकलन अभी चल रहा है.
यह घटना सैम सैंड ड्यून्स क्षेत्र में संचालित लगभग 150 रिसॉर्ट्स और कैंपों के सामने आने वाली अग्नि सुरक्षा चुनौतियों की याद दिलाती है.
–
एसएके/एएस
You may also like
 - समाज कल्याण राज्य मंत्री के स्कॉर्ट वाहन को ओवर टेक करने का प्रयास, कार चालक हिरासत में लिया गया
 - मुझे फल की तरह बांटा जाता था..कहानी उस लड़की की, जिसने खोल दिए अय्याश प्रिंस के गंदे कारनामे
 - Railway Group D: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पास होना है तो इस चीज पर करें फोकस, आते हैं सबसे ज्यादा सवाल
 - 31 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
 - Bihar Election 2025: मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड को लेकर प्रशासन पर बरसे प्रशांत किशोर





