पटना, 6 अगस्त . बिहार की पटना पुलिस ने तीन राज्यों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके रौशन शर्मा को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस की पूछताछ में उन्होंने कई मामलों के खुलासे किए और उनकी निशानदेही पर कई हथियार भी बरामद किए गए हैं.
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने Wednesday को एक प्रेस वार्ता में बताया कि इस साल 21 अप्रैल की रात्रि में रामकृष्णानगर थानांतर्गत स्थित बैरिया बस स्टैंड मसौढ़ी मोड़ पर एक बस के चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले की जांच के क्रम में आरोपी रौशन शर्मा को जहानाबाद से गिरफ्तार कर पटना लाया गया. उसकी निशानदेही पर उसके एक साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी करने जा रही थी. इसी क्रम में फुलवारीशरीफ थानांतर्गत ग्राम कुरकुरी के पास शर्मा द्वारा सिपाही का हथियार छीनने का प्रयास किया गया और वह भागने लगा.
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा इनको रोका गया लेकिन ये नहीं रुके, जिसके बाद पुलिस द्वारा फायरिंग की गई, जिसमें इसके पैर में गोली लगी है. इसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि रौशन शर्मा अंतर्राज्यीय कई आपराधिक घटनाओं में वांछित है, इसके विरुद्ध बिहार, झारखंड तथा पश्चिम बंगाल राज्य में कई मामले दर्ज हैं.
पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि आरोपी रौशन शर्मा की निशानदेही पर फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र से धीरेन्द्र कुमार उर्फ कक्कू महतो के घर पर छापेमारी कर चार देशी कट्टा, एक पिस्टल, दो मैगजीन सहित कई गोलियां बरामद की गई हैं. यहां से पुलिस ने एक स्कूटी एवं एक अपाचे बाइक को भी जब्त किया है. इसके अतिरिक्त उसने अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनकी गांव से मिनी गन फैक्ट्री के बारे में भी बताया, जहां से भी काफी मात्रा में अवैध गन निर्माण में प्रयोग की जाने वाली सामग्रियों तथा अर्द्धनिर्मित हथियारों को बरामद किया गया है. उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है.
–
एमएनपी/डीएससी
The post पटना: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश रौशन शर्मा घायल, मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ appeared first on indias news.
You may also like
नोएडा: उद्योग मार्ग को मॉडल रोड बनाने की योजना फिर अटकी, तीसरी बार जारी होगा टेंडर
कुशल खरीद और सप्लाई चेन सिस्टम भारत की आर्थिक महत्वाकांक्षाओं के केंद्र में : आनंद मिमानी
पंजाब पुलिस ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया, विस्फोटक उपकरण निष्क्रिय
'उसे जसप्रीत बुमराह की जरूरत नहीं है' शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर आखिरी किसने दिया ऐसा बयान
चांद पर इंसानी ठिकाना बनाने के लिए अमेरिका का ये है इरादा, रूस और चीन से मिल रही चुनौती