Mumbai , 12 अगस्त . अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर जल्द ही अपकमिंग शॉर्ट फिल्म ‘रॉकेटशिप’ में नजर आएंगी. ये सुभाष घई के प्रतिष्ठित ‘व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल अकादमी’ के फिल्ममेकिंग छात्रों का प्रोजेक्ट है.
ईशा ने एक्टिंग स्किल और स्टार पावर के साथ इन उभरते फिल्ममेकर्स के रचनात्मक नजरिए को साकार करने में मदद की है. इस प्रोजेक्ट का पहला पोस्टर निर्माताओं ने Tuesday को जारी किया.
ईशा ने कहा, “जब छात्रों ने मुझसे इस प्रोजेक्ट के लिए संपर्क किया, मैं तुरंत तैयार हो गई. इनमें मुझे खास बातें नजर आईं. अपार संभावनाएं हैं, जो उनकी कहानी और स्क्रिप्ट में झलकती है. मैं इन बच्चों से जुड़ाव महसूस करती हूं क्योंकि ये बिना किसी गॉडफादर के बिल्कुल मेरी तरह शुरुआत से सपने पूरे करने की कोशिश में हैं. उनके पैशन को देखना मेरे लिए प्रेरणादायक और संतोषप्रद है.”
‘रॉकेटशिप’ व्हिसलिंग वुड्स के छात्रों की पढ़ाई पूरी होने वाली है. ईशा जैसे कलाकार की भागीदारी न केवल इस फिल्म की विश्वसनीयता बढ़ाती है, बल्कि छात्रों को फिल्म इंडस्ट्री का वास्तविक अनुभव भी प्रदान करती है. पोस्टर से संकेत मिलता है कि यह फिल्म मां-बेटी के रिश्ते की गहरी और भावुक कहानी है, जिसमें ईशा का किरदार मां के रूप में है.
ईशा कोप्पिकर ने साल 1997 में तमिल फिल्म ‘काधल कवितई’ से एक्टिंग की शुरुआत की और बॉलीवुड में ‘फिजा’ (2000) जैसी फिल्म से पहचान बनाई. उनकी प्रमुख फिल्मों में ‘कंपनी’, ‘डॉन’, ‘कृष्णा कॉटेज’, ‘क्या कूल हैं हम’ और ‘एक विवाह… ऐसा भी’ शामिल हैं.
हॉरर फिल्म ‘कृष्णा कॉटेज’ में उनके रहस्यमयी किरदार ‘दिशा’ को समीक्षकों ने खूब सराहा था, जबकि ‘क्या कूल हैं हम’ में उनकी कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों को हंसाया. ‘डॉन’ में उनके साहसी पुलिस अफसर के रोल को भी खूब पसंद किया गया था. ईशा ने अपने किरदारों के चयन में जोखिम उठाने की हिम्मत दिखाई और अक्सर नए अंदाज में दर्शकों के सामने आईं. ऐसे में अब वह मां के मजबूत किरदार में नजर आएंगी.
हाल ही में, ईशा ने एक नए प्रोजेक्ट की शूटिंग भी शुरू की है, जिसका लुक लीक होने के बाद चर्चा में है. वीडियो में वह लाल साड़ी और गहनों में योद्धा के किरदार में नजर आईं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह एक पीरियड-ड्रामा हो सकता है.
–
एमटी/केआर
You may also like
Cricket News : शोएब अख्तर का खुलासा, क्यों ये खिलाड़ी है आज के क्रिकेट का असली बादशाह?
Trump-Putin की मुलाकात से पहले जेलेंस्की का बड़ा बयान, किसी भी हाल में नहीं होगा जमीन का सौदा
YouTube पर रिलीज हुई फिल्म 'तंत्र': एक अनोखी कहानी
इन वजहों से होता है बवासीर ये हैˈ बचने के अचूक उपाय
Travel Tips: कम बजट पर परिवार के साथ Trishla Farmhouse पर जन्माष्टमी के त्योहार को बना लें यादगार