Next Story
Newszop

गुजरात: 'आप' नेताओं ने कांग्रेस का थामा दामन, मुकुल वासनिक ने किया स्वागत

Send Push

Ahmedabad, 17 अगस्त . गुजरात में कांग्रेस को एक बड़ा राजनीतिक फायदा मिला है. Ahmedabad और गांधीनगर से आम आदमी पार्टी (आप) के कई प्रमुख नेताओं और करीब 1,000 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा. यह राजनीतिक घटनाक्रम तब सामने आया जब कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक गुजरात दौरे पर Ahmedabad पहुंचे.

इस मौके पर नरोदा विधानसभा सीट से ‘आप’ के पूर्व प्रत्याशी पंडित ओम प्रकाश तिवारी और गांधीनगर के सुरेश सिंह डाभी ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में वापसी की.

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेताओं मुकुल वासनिक, अमित चावला और शहर कांग्रेस प्रमुख सोनल बेन पटेल ने सभी नए साथियों को पार्टी की शॉल और पटका पहनाकर विधिवत कांग्रेस में शामिल किया.

पार्टी को उम्मीद है कि इन नेताओं के जुड़ने से स्थानीय स्तर पर संगठन को मजबूती मिलेगी. इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक ने कहा, “मैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से उनका स्वागत करता हूं. यह पार्टी आपका अपना घर है. आपको यहां घर जैसा प्यार और सम्मान मिलेगा.”

उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि आप सभी के सहयोग से हम गुजरात में कांग्रेस को और मजबूती देंगे.” अपने संबोधन में मुकुल वासनिक ने लोकतंत्र पर मंडराते खतरे का भी जिक्र किया.

उन्होंने कहा, “आज भारत का लोकतंत्र गंभीर खतरे में है. लोकतंत्र का आधार लोकविश्वास और लोकप्रेम है, लेकिन मौजूदा सत्ता में बैठे लोगों को इससे कोई मतलब नहीं है. देश में प्रेम और भरोसे का माहौल खत्म होता जा रहा है.” वासनिक ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और 2024 के Lok Sabha चुनाव के नतीजों पर भी सवाल उठाए.

मुकुल वासनिक ने कहा, “मतदाता सूची में बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई है, जिससे लोकतंत्र की नींव ही हिल गई है. 2024 के चुनाव परिणामों पर गंभीर सवाल खड़े हो चुके हैं. कांग्रेस पार्टी ने भारत के निर्माण का जो सपना देखा है, उसमें आप सभी नए साथियों की भागीदारी से हम उस दिशा में और तेजी से आगे बढ़ेंगे.”

वीकेयू/डीएससी

Loving Newspoint? Download the app now