New Delhi, 9 नवंबर . अमेरिका में अब तक का सबसे लंबा शटडाउन जारी है. Sunday को शटडाउन के 39वें दिन भी रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स एक-दूसरे के आमने-सामने हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिर इतने दिनों से चल रहे शटडाउन की वजह क्या है. आखिर क्यों फिलिबस्टर को खत्म नहीं किया जा रहा है और ओबामा केयर फंडिंग पर बहस जारी है?
शटडाउन तब लागू होता है, जब अमेरिकी संसद Governmentी विभागों को चलाने के लिए समय पर बजट या फंडिंग का बिल पारित करने में फेल हो जाती है. यही कारण है कि अमेरिका में 1 अक्टूबर को पेश किया जाने वाला रेगुलर बजट पारित नहीं हो पाया.
अमेरिकी कानून के अनुसार फंडिंग रुक जाने पर Governmentी कामकाज की गति धीमी हो जाती है. अमेरिका में जारी शटडाउन का भी यही कारण है. फंड की कमी की वजह से Governmentी कामकाज ठप पड़ चुका है. इसका मुख्य कारण स्वास्थ्य बीमा यानी ओबामा केयर फंडिंग से जुड़ा है.
अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ पर लिखा, “डेमोक्रेट्स शटडाउन पर कुत्तों की तरह टूट रहे हैं, क्योंकि उन्हें इस बात का डर है कि मैं रिपब्लिकन के साथ मिलकर फिलिबस्टर को खत्म करने की दिशा में आगे बढ़ रहा हूं. चाहे हम समझौता करें या न करें. रिपब्लिकन्स को फिलिबस्टर को ‘ध्वस्त’ करना होगा.”
आइए जानते हैं कि फिलिबस्टर क्या है, जिसे खत्म करने की ट्रंप बात कर रहे हैं और ओबामाकेयर पर क्यों बहस छिड़ी हुई है.
फिलिबस्टर एक Political रणनीति है जिसका इस्तेमाल अमेरिकी कांग्रेस में किया जाता है. फिलिबस्टर के तहत सीनेटर किसी प्रस्तावित विधेयक या फंडिंग पर बहस को आगे बढ़ाकर मतदान में देरी या उसे रोक देते हैं. यही कारण है कि ट्रंप फिलिबस्टर को ध्वस्त करने की बात कर रहे हैं ताकि वे फंडिंग और बजट से जुड़े प्रस्ताव को पास कर सकें.
ओबामाकेयर अमेरिका का एक कानून है, जिसे 2010 में पारित किया गया था. ओबामा केयर कानून का उद्देश्य स्वास्थ्य बीमा कवरेज को बढ़ाने के साथ हेल्थ केयर की लागत को कम करना है. ओबामाकेयर के तहत दिए जाने वाले टैक्स क्रेडिट को लेकर इतना बवाल मचा हुआ है.
डेमोक्रेट्स की मांग है कि इस टैक्स क्रेडिट से मिलने वाले फायदे को इस साल के अंत तक बढ़ाकर रखा जाए. लगीं रिपब्लिकन पार्टी कह रही है कि जब तक Government खत्म नहीं होगी, तब तक पर कोई चर्चा नहीं होगी.
–
केके/वीसी
You may also like

Yuvraj ने अभिषेक शर्मा को लेकर किया ये मजेदार खुलासा, कहा- ये मर जाएगा…

फ़रीदाबाद: पुलिस का दावा, 'हथियारों के साथ 360 किलो ज्वलनशील पदार्थ बरामद', अब तक क्या-क्या पता है?

Australia Bans Social Media Use By Children Under 16 : ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर सरकार ने लगाई रोक

धर्मेन्द्र ICU में भर्ती, डॉक्टरों ने वेंटिलेटर सपोर्ट पर डाला, नाजुक हालत देख बेटियों को भी अमेरिका से बुलावा

सर्दियों में गर्म या ठंडा पानी, किससे नहाना बेहतर?




