गाजियाबाद, 16 अप्रैल . गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कैंसर पीड़ित एक बुजुर्ग ने पहले अपनी पत्नी को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
मृतक की पहचान 60 वर्षीय कुलदीप त्यागी के रूप में हुई है, जबकि उनकी पत्नी का नाम अंशु त्यागी था. यह घटना बुधवार सुबह नंदग्राम क्षेत्र में उस समय हुई जब कुलदीप त्यागी ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से पहले पत्नी को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार दी.
फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें कुलदीप त्यागी ने लिखा है कि वह कैंसर से पीड़ित हैं और उनके परिवार वालों को इस बात की जानकारी नहीं है.
उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा कि वह नहीं चाहते कि उनके इलाज पर पैसे खर्च हों, इसीलिए उन्होंने यह कदम उठाया. उन्होंने अपनी पत्नी की हत्या के पीछे भी यही कारण बताया कि बीमारी और इलाज से जुड़े तनाव को वह और उनकी पत्नी झेल नहीं सकते थे.
घटना के संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त पूनम मिश्रा ने जानकारी दी और बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक तनाव और गंभीर बीमारी के कारण आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है.
पुलिस ने बताया कि मृतक के परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि कहीं कोई और कारण तो इस दर्दनाक घटना के पीछे नहीं था. फिलहाल, इस मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है और पुलिस सभी तथ्यों की गहनता से जांच कर रही है.
–
पीकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
Israel-Hamas war: इजरायल की दो टूक, गाजा और सीरिया से नहीं हटेगी सेना
Volkswagen Tiguan R-Line Launched in India: Fuel Efficiency, Features, Performance, and Rivals Revealed
मैच प्रिव्यू: आईपीएल में आज एमआई और एसआरएच के बीच मुकाबला, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
Rajasthan Heatwave Alert: 17 Districts Under Warning, Red Alert Issued in 4 as Temperatures Soar
Food recipe: अंडा पकौड़ा इस अंदाज में बनाएँगे तो भूल जाएंगे दूसरी डिश का स्वाद, मिनटों में बनकर होगा तैयार