भोपाल, 6 अप्रैल . मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में 25 साल के युवक अभिषेक बचले ने पत्नी और ससुराल वालों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड करने से पहले अभिषेक ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी काजल, सास, ससुर और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों को बताया. इस वीडियो को उसने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर अपलोड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
वायरल वीडियो में अभिषेक ने भावुक होकर कहा, “पापा मुझे माफ कर देना, मैंने बहुत बड़ी गलती कर दी. मेरी मौत के जिम्मेदार मेरे परिवार वाले नहीं हैं. मेरी पत्नी काजल, उसका भाई-बहन, उसके पापा और ससुराल वाले इसके लिए जिम्मेदार हैं.”
उसने आरोप लगाया कि पत्नी और ससुराल वालों ने उसे झूठे मामले में फंसाकर परेशान किया, जिससे वह यह कदम उठाने को मजबूर हुआ. अभिषेक ने यह भी बताया कि उसकी शादी को अभी एक साल ही हुआ था, लेकिन इस दौरान उसे लगातार प्रताड़ना झेलनी पड़ी.
जांच में पता चला कि अभिषेक और उसकी पत्नी काजल के बीच विवाद लंबे समय से चल रहा था. काजल ने अभिषेक के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था. मृतक ने अपने वीडियो में दावा किया कि यह केस झूठा था और इसके जरिए उसे मानसिक रूप से परेशान किया गया. पुलिस अब इस पहलू की भी जांच कर रही है.
हबीबगंज के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) निहित उपाध्याय ने मामले पर जानकारी देते हुए कहा, “यह घटना अशोका गार्डन थाना क्षेत्र की है. मृतक अभिषेक की उम्र 25 साल थी और उसने 4-5 अप्रैल की दरमियानी रात को आत्महत्या की. सुसाइड से पहले उसने एक वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें वह ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगा रहा है. हमने वीडियो को जांच में लिया है.”
एसीपी ने आगे बताया, “पति-पत्नी के बीच पहले से विवाद चल रहा था. पत्नी ने अभिषेक के खिलाफ पहले एक अपराध दर्ज कराया था. हम सभी तथ्यों और सबूतों की जांच कर रहे हैं. जो भी सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.”
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
पत्रकार से उलझने वाले बीजेपी नेता मनोज सिंह की 'Y' श्रेणी सुरक्षा हटाई गई
IPL 2025: जसप्रीत बुमराह को देख मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ी खुशी से हुए उत्साहित, जमकर किया सेलिब्रेट, आप भी देखें वीडियो
शादी के दौरान दूल्हे पर महिला का अजीब स्टंट, वीडियो हुआ वायरल
बुमराह वानखेड़े स्टेडियम में एमआई-आरसीबी मैच में चयन के लिए उपलब्ध : जयवर्धने
IPL 2025: केएल राहुल बोले- मुझे पता चल गया है कि टी20 क्रिकेट का मतलब बाउंड्री लगाना है