New Delhi, 20 जुलाई . केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा साउथ अफ्रीका के दौरे पर हैं. यात्रा के दूसरे चरण में वो लेसोथो पहुंचे, जहां पर लेसोथो के विदेश एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंध विभाग के प्रधान सचिव ने उनका स्वागत किया.
पबित्रा मार्गेरिटा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर मुलाकात की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “लेसोथो पर्वतीय राज्य के मासेरू शहर में पहुंचा. लेसोथो के विदेश एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंध विभाग के प्रधान सचिव, थबांग लेखेला द्वारा हार्दिक स्वागत किया गया. द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए नेतृत्व के साथ जुड़ने की आशा है.”
लेसोथो में, मार्गेरिटा का राजा लेत्सी तृतीय और प्रधानमंत्री सैमुअल मटेकेन से शिष्टाचार भेंट करने का कार्यक्रम है.
वह विदेश और अंतर्राष्ट्रीय संबंध मंत्री के साथ-साथ सूचना, संचार, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार, शिक्षा एवं प्रशिक्षण तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री सहित कई प्रमुख मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.
इससे पहले Friday को, राज्य मंत्री मार्गेरिटा ने एस्वातिनी की अपनी सफल यात्रा संपन्न की, जहां उन्होंने इस दक्षिणी अफ्रीकी देश के कई शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने पर चर्चा की.
मार्गेरिटा ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “एस्वातिनी साम्राज्य के विदेश मंत्री, फोलिले दलामिनी शाकांतू से मिलकर प्रसन्नता हुई. भारत-एस्वातिनी संबंधों के सभी पहलुओं पर गहन और उपयोगी चर्चा हुई. हम दोनों देशों के बीच संबंधों को और गहरा करने के लिए तत्पर हैं.”
मार्गेरिटा ने प्रधानमंत्री रसेल मिमिसो दलामिनी के साथ भी बैठक की, जहां दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के नए रास्ते तलाशने पर विचारों का आदान-प्रदान किया.
उल्लेखनीय है कि विदेश राज्य मंत्री की अफ्रीकी महाद्वीप की बहु-राष्ट्र आधिकारिक यात्रा, अफ्रीकी देशों के साथ भारत के व्यापक राजनयिक जुड़ाव का हिस्सा है और इसका उद्देश्य द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करना, साझेदारी के नए रास्ते तलाशना और दक्षिण अफ्रीका में आगामी जी20 डेवलेपमेंट मिनिस्टीरियल मीटिंग (डीएमएम) में भारत का प्रतिनिधित्व करना है.
–
एससीएच
The post लेसेथो पहुंचे विदेश राज्य मंत्री मार्गेरिटा, हुआ भव्य स्वागत appeared first on indias news.
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 21 जुलाई 2025 : आज कामिका एकादशी व्रत कथा, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
एक पैर खोया, लेकिन हिम्मत नहीं: दिव्यांग की मेहनत देख शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे कामचोर लोग`
हरी मिर्च काटने के बाद होती है हाथों में जलन तो अपनाएं ये 3 आसान घरेलू उपाय, झट से मिलेगा आराम`
खटिया पर सोने के इतने चौंकाने वाले फायदे कि हमारे पूर्वज भी छोड़ नहीं पाए थे ये आदत, जानिए इसके बड़े फायदे`
आधार कार्ड की फोटो अपडेट करने की प्रक्रिया: जानें कैसे करें