New Delhi, 10 नवंबर . देश की राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. दिल्ली की इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है. प्रमुख शहरों और संवेदनशील स्थानों पर Police बल की तैनाती बढ़ा दी गई है. सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Police अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं. सीएम योगी ने राज्य के सभी प्रमुख स्थलों, धार्मिक स्थलों, बाजारों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए हैं.
उन्होंने कहा है कि संवेदनशील जिलों के अधिकारी सतर्क रहें और फील्ड में सक्रियता बढ़ाएं.
Chief Minister ने social media और अफवाहों की सक्रिय मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए हैं ताकि किसी तरह की गलत सूचना से माहौल न बिगड़े. इसके साथ ही, उन्होंने ड्रोन, निगरानी कैमरों और अन्य तकनीकी गतिविधियों पर नियंत्रण व सतर्क निगरानी बनाए रखने के आदेश दिए हैं. सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल फील्ड में निकलने और सुरक्षा हालात का जायजा लेने का निर्देश दिया है.
इधर, दिल्ली में हुए इस विस्फोट के बाद Prime Minister Narendra Modi ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर पूरी स्थिति की जानकारी ली.
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली Police कमिश्नर से बातचीत की. शाह ने आईबी चीफ से भी घटना की जानकारी ली. इसके अलावा, गृह मंत्री ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के महानिदेशक को एनआईए की टीम घटनास्थल पर भेजने के निर्देश दिए हैं.
शुरुआती जांच में दिल्ली Police का कहना है कि पार्क की गई कार में यह ब्लास्ट हुआ है. सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं. दमकल की करीब 15 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं.
इस घटना के बाद बड़ी संख्या में Police बल मौके पर मौजूद है. पूरे एरिया को Police द्वारा कॉर्डन ऑफ कर दिया गया है.
–
पीएसके/एबीएम
You may also like

भाजपा ने लगाया झामुमो के विधायक और मंत्री पर घाटशिला उपचुनाव को प्रभावित करने का आरोप

(लीड) दिल्ली में लाल किले के पास कार ब्लास्ट पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत तमाम नेताओं ने जताई संवेदनाएं, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना

अफ्रीका का अनोखा कानून: पुरुषों के लिए अनिवार्य है दो शादी

दिल्ली में ब्लास्ट के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी, सुरक्षा बढ़ाई गई

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखा कार पार्किंग वीडियो




