लेह, 5 अक्टूबर . लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर हुए उग्र प्रदर्शन पर उपGovernor कविंदर गुप्ता ने Sunday को अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि निरंतर शांति प्रगति का आधार है और प्रशासन लद्दाख के विकास, स्थिरता व समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
उन्होंने लेह में उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए शेष प्रतिबंधों में चरणबद्ध ढील देने का आश्वासन दिया.
बैठक में मुख्य सचिव डॉ. पवन कोतवाल, Police महानिदेशक डॉ. एस.डी. सिंह जामवाल, डीआईजी श्रीनगर दक्षिण पी.के. सिंह, लेह के उपायुक्त, वरिष्ठ Police अधीक्षक, सीओ 79 संजय कुमार और सीओ 25 रजत जैन सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
अधिकारियों ने उपGovernor को वर्तमान स्थिति से अवगत कराया कि लद्दाख में शांति बनी हुई है और दैनिक जीवन व सार्वजनिक गतिविधियां सुचारू हैं.
उपGovernor ने प्रशासन, सुरक्षा बलों और लोगों के सहयोग की सराहना की. हालिया ढील के दौरान शांति बनाए रखने के लिए जनता के अनुशासन व जिम्मेदारी की प्रशंसा की.
उन्होंने एजेंसियों के बीच समन्वय बनाए रखने, सतर्कता, सक्रिय भागीदारी व सामुदायिक जुड़ाव पर जोर दिया. प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा व कल्याण सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता दोहराई.
उपGovernor ने कहा कि एहतियाती प्रतिबंधों की जल्द समीक्षा होगी और स्थिरता बनी रहने पर इन्हें हटाया जाएगा. प्रशासन पूर्ण सामान्य स्थिति बहाल करने को प्रतिबद्ध है. पारदर्शी, जवाबदेह व जनकेंद्रित शासन पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि Government व जनता के सामूहिक प्रयास लद्दाख को शांति व प्रगति के पथ पर ले जाएंगे.
यह बैठक 24 सितंबर को हुई हिंसा के बाद लगाए गए कर्फ्यू व प्रतिबंधों के बाद हुई है, जब राज्य का दर्जा व छठी अनुसूची की मांग पर प्रदर्शन हिंसक हो गए. इसमें चार लोगों की जानें गईं और 80 से अधिक लोग घायल हुए.
–
एससीएच/एबीएम
You may also like
चूहा हो या छिपकली मक्खी हो या` मच्छर चींटी हो या कॉकरोच। बिना ज़हर और खर्चे के तुरंत जायेंगे भाग आज ही अपनाये ये आसान नुस्खा
पति की दरिंदगी ने की हदें पार।` दान्तों से काट डाला पत्नी के शरीर का ये हिस्सा 16 टांकों के बाद टूटी चुप्पी और दर्ज कराई रिपोर्ट
सिकल सेल और क्षय रोग के लक्षण दिखने पर करवाएं तुरंत जाँच : राज्यपाल पटेल
भोपालः वन विहार में वन्य जीव संरक्षण के लिये हुई रन फॉर वाइल्ड लाइफ
यहाँ बच्चा गौरा पैदा हो तो मिलती` हैं दर्दनाक सजा काली संतान के लिए महिलाएं पीती हैं ये चीज