Next Story
Newszop

गंगा एक्सप्रेसवे पर आज होगी लड़ाकू विमानों की पहली 'नाइट लैंडिंग', मंत्री दानिश अंसारी ने बताया ऐतिसाहिक दिन

Send Push

लखनऊ, 2 मई . उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में आज निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमानों की पहली ‘नाइट लैंडिंग’ होगी. पहली ‘नाइट लैंडिंग’ को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए यूपी कदम से कदम मिलाकर चल रहा है.

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने गंगा एक्सप्रेसवे पर ‘नाइट लैंडिंग’ को लेकर की जा रही ड्रिल पर बात की. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हमेशा देश के विकास और प्रदेश की क्षमताओं के विकास के लिए काम किया है. देश का पहला ऐसा एक्सप्रेसवे यूपी में है, जहां नाइट लैंडिंग की व्यवस्था हो रही है. यह अपने आप में अभूतपूर्व है. देश के विकास के लिए यूपी कदम से कदम मिलाकर चल रहा है. इस ऐतिहासिक कार्य का हम स्वागत करते हैं. निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश ने अपनी क्षमताओं को देश के सामने प्रदर्शित करने का कार्य किया है.”

वहीं, जातीय जनगणना को लेकर पूछे सवाल पर मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा, “मोदी सरकार ने जो जाति जनगणना का फैसला लिया है, वह ऐतिहासिक है. देश के विकास के लिए जाति जनगणना बहुत अहम है. मोदी सरकार ने हमेशा देश की भावनाओं को समझा है और उन भावनाओं के अनुरूप काम किया है. मैं जाति जनगणना को केंद्र सरकार का एक ऐतिहासिक फैसला मानता हूं, जो देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेगा.”

दानिश ने पहलगाम आतंकी हमले पर बात करते हुए कहा, “पीएम मोदी ने हमेशा भारत को सशक्त बनाने का काम किया है. मैं इतना ही कहूंगा कि पहलगाम में जो कायराना हमला हुआ है, निश्चित तौर पर भारत की तरफ से इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा. इस कार्रवाई के बाद आतंकी दोबारा कोई कायराना हरकत करने से पहले कई बार सोचेंगे.”

एफएम/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now