Mumbai , 3 नवंबर . India की महिला टीम ने इतिहास रच दिया है. जब महिला वनडे विश्व कप 2025 में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराया, तो पूरे देश में जश्न का माहौल बन गया.
घर-घर में ‘India माता की जय’ के नारे गूंजे, सड़कों पर आतिशबाजी हुई और social media पर बधाइयों की लहर शुरू हो गई. India ने 47 साल बाद अपनी पहली विश्व कप ट्रॉफी जीती. इस ऐतिहासिक जीत पर Bollywood के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपनी खुशी social media पर जाहिर की.
अमिताभ बच्चन ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”जीत गए, भारतीय महिला क्रिकेट, विश्व चैंपियन. ये जीत हम सभी के लिए गौरव की बात हैं. बधाई बधाई बधाई.”
वहीं सुनील शेट्टी ने लिखा, ”पसीना, जज्बा, हौसला और बेमिसाल दिल. इसी तरह इतिहास ने नई चमक पाई. हमारी ‘वुमेन इन ब्लू’ ने गौरव का पीछा नहीं किया, उन्होंने उसे हासिल किया. हर उस छोटी बच्ची के लिए जो सपना देखती है, और हर उस भारतीय के लिए जो गर्व महसूस कर रहा है, ‘हम विश्व चैंपियन हैं.”
यह जीत वैसे भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी. भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 297 रन बनाए. शेफाली वर्मा ने 87 रनों की लाजवाब पारी खेली और दो विकेट भी लिए, वहीं दीप्ति शर्मा ने 58 रन बनाए और पांच विकेट लेकर मैच पलट दिया. दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने 101 के साथ शतक लगाया, लेकिन टीम 246 रन पर ढेर हो गई.
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में यह जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि India इससे पहले दो बार फाइनल में पहुंचकर ट्रॉफी से चूक गया था. 47 साल के लंबे इंतजार के बाद आई इस जीत ने भारतीय महिला क्रिकेट को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया.
Prime Minister Narendra Modi ने भी इस ऐतिहासिक पल पर टीम को बधाई दी और कहा कि यह जीत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी. social media पर नेताओं, खिलाड़ियों, फिल्म सितारों और आम लोगों ने भारतीय टीम की इस उपलब्धि का जश्न मनाया.
–
पीके/एएस
You may also like

रोज़ˈ के खाने में छुपा है ज़हर. खोखला बना देता है एल्युमिनियम बर्तनों में पका खाना. जानिए किस धातु के बर्तन में पकाना है सबसे सेहतमंद﹒

Video:ˈ अलग-अलग जगहों के केले के साइज बता रहा था शख्स, एंकर ने दिया मज़ेदार रिएक्शन..﹒

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 4 नवंबर 2025 : आज वैकुण्ठ चतुर्दशी, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

ताजमहलˈ का वो दरवाजा जिसे खोलने से सरकार भी डरती है, क्लिक करके जाने पूरी खबर﹒

रक्त शर्करा को तुरंत कम करने के प्रभावी उपाय




