ग्रेटर नोएडा, 23 सितंबर . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म ‘अजेय’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म ने ग्रेटर नोएडा में धूम मचा दी है. भारी संख्या में दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़ रहे हैं.
फिल्म में Chief Minister योगी आदित्यनाथ की प्रेरणादायक जीवन शैली और उनके समाज सेवा के प्रति समर्पण को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया है, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया है.
जेवर से भाजपा विधायक धीरेंद्र सिंह भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म देखने पहुंचे. उन्होंने फिल्म की जमकर तारीफ की और कहा कि यह फिल्म उन लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है जो राजनीति में समाज के विकास और कल्याण के लिए कार्य करना चाहते हैं.
विधायक ने फिल्म के निर्माताओं को धन्यवाद देते हुए कहा, “यह बहुत उम्दा फिल्म है. फिल्म ‘अजेय’ न केवल Chief Minister योगी आदित्यनाथ के जीवन की प्रेरक गाथा को दर्शाती है, बल्कि यह समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा भी देती है. यह फिल्म नौजवानों को प्रेरणा देती है, जो देश की राजनीति में इसलिए आए ताकि समाज सेवा, विकास और भ्रष्टाचार से लड़ सकें. मैं निर्माताओं को धन्यवाद देता हूं और भविष्य में भी ऐसी प्रेरणादायक फिल्में समाज के सामने आती रहें, ऐसी कामना करता हूं. “
फिल्म को देखने के लिए भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आम लोग सिनेमाघरों में मौजूद रहे. दर्शकों ने फिल्म की कहानी, अभिनय और प्रस्तुति की सराहना की.
एक कार्यकर्ता ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, “यह बहुत अच्छी फिल्म है, परिवार के साथ इसे हर किसी को देखना चाहिए. फिल्म में सीएम के बचपन से Chief Minister बनने का जीवन दिखाया गया है. इसका दूसरा पार्ट भी बनाया जाना चाहिए. दूसरे पार्ट में हथियार तस्करों, लव जिहाद आदि को मिटाने में उनके योगदान को दिखाया जाना चाहिए, जिसमें हिंदू वाहिनी ने भी योगी जी का साथ दिया.”
फिल्म में अनंत जोशी ने मुख्य भूमिका निभाई है. उनके अलावा, भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, परेश रावल, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर, गरिमा विक्रांत सिंह और सरवर आहूजा जैसे कलाकार भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म का निर्देशन रविंद्र गौतम ने किया है, जबकि संगीत मीत ब्रदर्स ने तैयार किया है, जिन्होंने पहले भी कई सफल फिल्मों में अपनी धुनों का जलवा दिखाया है.
इसकी कहानी लेखक शांतनु गुप्ता की चर्चित किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ से प्रेरित है.
–
जेपी/एएस
You may also like
बीवी तो बीवी सास भी करती` थी दामाद के साथ ये गन्दी हरकत… तंग आकर दामाद ने कर लिया ऐसा कांड हर कोई रह गया हैरान
एमपी ट्रांसको ने प्रदेश के 412 सब स्टेशनों में कैपेसिटर बैंक स्थापित
Chor bazzar: इस शहर में हैं` देश का सबसे बडा चोर बाजार यहां कौडी के भाव बिकता हैं ब्रांडेड सामान
गर्भवती मां ने पहली बार बेटी` को बताया 'तुम बड़ी बहन बनने वाली हो फिर जो हुआ बड़ा मजेदार था
रोजाना करें शादीशुदा महिलाएं ये काम` पति की बदल जाएगी किस्मत घरेलू दुःख होंगे दूर