अगली ख़बर
Newszop

WhatsApp ने जोड़ा पासकी एन्क्रिप्शन फीचर, अब Google Drive और iCloud बैकअप होंगे और भी सुरक्षित

Send Push

New Delhi, 31 अक्टूबर (Indias News) लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने चैट बैकअप्स के लिए एक नया पासकी एन्क्रिप्शन फीचर जोड़ा है, जिससे अब यूजर्स अपने डेटा को पहले से कहीं अधिक सुरक्षित रख सकेंगे. यह फीचर Google Drive और iCloud दोनों के लिए लागू किया गया है.

कंपनी के मुताबिक, यह नया अपडेट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन पर आधारित है, जो पहले से ही WhatsApp के मैसेज, मीडिया और कॉल्स को सुरक्षित रखता है.

अब पासकी से होगा बैकअप सुरक्षित

इस फीचर की मदद से यूजर्स अब अपने चैट बैकअप को फिंगरप्रिंट, फेस आईडी या स्क्रीन लॉक के जरिए सुरक्षित कर सकेंगे. इससे पहले, यूजर्स को 64-अंकों की एन्क्रिप्शन की को याद रखना पड़ता था, लेकिन अब पासकी के जरिए यह प्रक्रिया आसान और सुरक्षित दोनों हो गई है.

WhatsApp का कहना है कि इस नई सुरक्षा व्यवस्था के तहत सिर्फ यूजर ही अपने चैट बैकअप्स तक पहुंच सकता है, न तो WhatsApp और न ही कोई क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर इन डेटा फाइल्स को एक्सेस कर सकता है. यह एन्क्रिप्शन सभी डेटा — जैसे चैट हिस्ट्री, फोटो, वीडियो, और वॉयस नोट्स — पर लागू होगा.

WhatsApp के 2 अरब से अधिक यूजर्स को फायदा

WhatsApp के अनुसार, प्लेटफॉर्म पर हर दिन 100 अरब से अधिक संदेश भेजे जाते हैं. इनमें से अधिकांश डेटा यूजर्स के डिवाइस पर स्टोर होता है, जबकि कई यूजर्स इसे क्लाउड पर बैकअप करते हैं. नया पासकी-एन्क्रिप्टेड बैकअप फीचर यह सुनिश्चित करेगा कि क्लाउड में स्टोर होने के बावजूद डेटा पूरी तरह निजी और सुरक्षित बना रहे.

जल्द सभी यूजर्स को मिलेगा फीचर

कंपनी ने बताया है कि यह पासकी एन्क्रिप्शन बैकअप फीचर आने वाले हफ्तों में वैश्विक स्तर पर रोलआउट किया जाएगा. Android और iOS दोनों यूजर्स को इसका फायदा उठाने के लिए अपने ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें