Lucknow, 1 नवंबर . उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शराब तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. Lucknow के किसान पथ पर एक ट्रक से 575 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 75 लाख रुपए बताई जा रही है.
बिहार विधानसभा चुनावों में इस्तेमाल करने के लिए यह शराब चंडीगढ़ होते हुए बिहार के दरभंगा ले जाई जा रही थी. एसटीएफ ने प्रेस नोट जारी कर इस संबंध में जानकारी दी है.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान विश्वेंद्र के रूप में हुई है. वह Haryana के झज्जर जिले के बेरी थाना क्षेत्र के चिमनी गांव का निवासी है.
खुफिया जानकारी के आधार पर एसटीएफ टीम ने पीजीआई थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की थी. टीम ने एक कंटेनर ट्रक को रोका, जिस पर नंबर प्लेट गलत लगाई गई थी. ट्रक में यूरिया खाद की बोरियों के बीच शराब के पेटी छिपाई गई थीं. छापे में एक मोबाइल भी जब्त किया गया.
एसटीएफ के Police उपाधीक्षक विमल कुमार सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक महाबीर सिंह की अगुवाई वाली टीम में निरीक्षक दीपक सिंह, रिजवान, मुंसिफ अमीन समशेर सिंह, भूपेंद्र सिंह, आरक्षक अंकित सिंह और अंकित पांडे शामिल थे. टीम Lucknow में भ्रमण कर रही थी, जब विश्वसनीय सूत्रों से पता चला कि ट्रक में शराब लदी हुई है. स्थानीय Police की मदद से ट्रक को घेर लिया गया. आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि वह सोनू राठी, गुरनीत सिंह गोगिया और अतुल के संगठित गिरोह का सदस्य है. यह गिरोह Haryana और पंजाब से शराब चंडीगढ़ के रास्ते बिहार में सप्लाई करता है.
ट्रक में गुप्त कैविटी बनाई गई थी, जहां एक तरफ 210 बोरियां खाद लादी गई थीं और दूसरी तरफ शराब के पेटी. ये पेटी विभिन्न ब्रांडों की थी. दरभंगा पहुंचने पर गिरोह के निर्देशानुसार शराब एक व्यक्ति को सौंपी जानी थी. आरोपी को हर चक्कर के बदले एक लाख रुपए मिलते थे. पूछताछ से यह भी सामने आया कि शराब बिहार चुनावों के दौरान अवैध रूप से इस्तेमाल की जानी थी, जहां शराबबंदी के बावजूद ऐसी तस्करी आम है. एसटीएफ को पहले से गिरोह की उत्तर प्रदेश में सक्रियता की खबर थी, इसलिए विभिन्न इकाइयों को अलर्ट किया गया था.
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ थाना पीजीआई में मुकदमा दर्ज किया गया है. एसटीएफ ने कहा कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और ऐसी तस्करी रोकने के लिए अभियान तेज किया जाएगा.
–
एसएचके/वीसी
You may also like

Isro Satellite Launch live : इसरो ने सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया देश का सबसे भारी कम्युनिकेशन सैटेलाइट, जानें क्यों है खास CMS-03

अनंत सिंह: मोकामा के वो नेता जिनपर दर्ज हैं कई गंभीर मामले, फिर भी जीतते रहे हैं चुनाव

डेविड-स्टोनिस पर भारी पड़ी वाशिंगटन की पारी, भारत ने टी20 सीरीज में बराबरी की

ऑटोˈ ड्राइवर ने पहले लड़की को अगवा किया फिर बनाया हवस का शिकार प्राइवेट पार्ट में डाले ब्लेड और पत्थर﹒

Indian Economy: भारत के लिए बहुत कुछ गलत हो सकता है...कंट्रोल के बाहर, दिग्गज अर्थशास्त्री ने बताया कहां खतरा?




