बीजिंग, 23 अक्टूबर . 14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी का अठारहवां पूर्णधिवेशन 24 अक्टूबर को पेइचिंग में शुरू होगा.
इस पूर्णधिवेशन में साइबर सुरक्षा कानून संशोधन के मसौदे की समीक्षा जारी रहेगी. कृत्रिम बुद्धिमत्ता द्वारा लाए गए जोखिमों और चुनौतियों का सामना करते हुए, इस संशोधन के मसौदे की दूसरी समीक्षा में कृत्रिम बुद्धिमत्ता की सुरक्षा और विकास को बढ़ावा देने के लिए सामग्री को जोड़ा गया है, ताकि लाभकारी, सुरक्षित और निष्पक्ष दिशा में चीन की कृत्रिम बुद्धिमत्ता के स्वस्थ और व्यवस्थित विकास को आगे बढ़ाया जा सके.
2016 में लागू किया गया साइबर सुरक्षा कानून साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में एक बुनियादी कानून है. इसके कार्यान्वयन के बाद से, साइबर-शक्ति निर्माण की रणनीति को गहराई से बढ़ावा दिया गया है और साइबर सुरक्षा कार्य को लगातार मजबूत किया गया है. साथ ही, कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसी नई तकनीकों के विकास ने नेटवर्क सुरक्षा के लिए नई चुनौतियां भी पेश की हैं. साइबर अपराध अभी भी लगातार हो रहे हैं और नई विशेषताएं दिखा रहे हैं.
इस बार समीक्षा के लिए प्रस्तुत साइबर सुरक्षा कानून संशोधन का मसौदा विशेष रूप से संशोधित और बेहतर किया गया है, ताकि कृत्रिम बुद्धिमत्ता शासन की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके और विकास को बढ़ावा दिया जा सके.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

क्या ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हारने के बाद Virat Kohli ने कर दिया रिटायरमेंट का एलान ? इस पूर्व खिलाड़ी ने बयाँ की हकीकत

RRB NTPC 2025: रेलवे में 8875 पदों के लिए भर्ती की घोषणा

घर की खुदाई में निकली 400 किलो वजनी रहस्यमयी तिजोरी जब` खोली गई तो देखने उमड़ा पूरा गांव. जब खुला तो हर कोई रह गया दंग

55 एनकाउंटर, 75 अपराधी ढेर, 11 बार राष्ट्रपति वीरता पदक... वो दबंग IPS, जिनकी टीम ने वांटेड रंजन पाठक को छलनी किया

BEL Vacancy 2025: बेसिक सैलरी ₹1.40 लाख तक, सरकारी कंपनी में इंजीनियरिंग वालों के लिए निकली भर्ती, करें अप्लाई




