गुमला, 30 सितंबर . जिले के बसिया अंचल कार्यालय में कार्यरत बड़ा बाबू सतीश उरांव (30) की मौत Monday की देर रात को एक सड़क हादसे में हो गई.
जानकारी के अनुसार सतीश उरांव कहीं गए थे. देर रात करीब 12 बजे प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अपने आवास लौटने के क्रम में रांची – सिमडेगा सड़क पर प्रखंड मुख्यालय के गेट के निकट एक लोहा लदा खड़े ट्रक को उन्होंने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस कारण वे सड़क पर गिर गए. उनकी छाती और सिर में गहरी चोट लगी. घटना के समय वहां कोई नहीं था. इस कारण वे सड़क पर ही तड़पते रहे.
वहीं थाना की गश्ती पार्टी की नजर उसपर पडी और उन्हें उठाकर रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकिसकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सतीश उरांव सिसई के रेड़वा गांव का रहने वाले थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार सतीश उरांव की नौकरी लगभग तीन वर्ष पूर्व बसिया अंचल कार्यालय में लगी थी. वे अविवाहित थे. इधर, घटना की सूचना मिलने पर सतीश के परिजन बसिया पहुंचे. घटना के बाद अंचल और प्रखंड कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
कबाड़े की दुकान में लगी भीषण आग, पड़ोस के मकान और दुकान भी चपेट में आए
मोहसिन नकवी ने माना अपना कसूर, एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर BCCI से मांगी माफी
सेकेंड हैंड iPhone खरीदने से पहले जरूर चेक करें ये 5 चीजें, वरना होगा बड़ा नुकसान
पंजाब में वॉट्सअप पर ये मेसेज फैला- “कर्फ्यू लगने वाला है, पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, अपनी गाडियाँ फूल करालो…” पढ़ें आगे
IND vs WI Test Live Telecast: भारत-वेस्टइंडीज के बीच शुरू हो रहा है टेस्ट का रोमांच, जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देख पाएंगे मैच