Next Story
Newszop

बैसाखी पर हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं लाखों का आगमन, गंगा घाट पर श्रद्धा का अद्भुत नजारा

Send Push

हरिद्वार, 13 अप्रैल . बैसाखी के पावन पर्व पर उत्तराखंड के हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं का आगमन हुआ है. मां गंगा के पवित्र घाटों पर इन श्रद्धालुओं ने स्नान कर पुण्य अर्जित किया. तड़के से ही हरिद्वार के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी, जो दिन चढ़ने के साथ और बढ़ती जा रही है.

बैसाखी स्नान पर्व पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए घाटों पर उत्साह और श्रद्धा का अद्भुत नजारा देखने को मिला. हरिद्वार के गंगा घाट, विशेष रूप से हर की पौड़ी, गंगा सभा घाट और अन्य प्रमुख घाट, श्रद्धालुओं से खचाखच भरे रहे.

बैसाखी का यह पर्व सिख समुदाय के लिए विशेष महत्व रखता है, लेकिन हरिद्वार में विभिन्न समुदायों के लोग इस अवसर पर गंगा स्नान के लिए उमड़े हैं. श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के साथ पूजा-अर्चना की और अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की. एक श्रद्धालु, अमरजीत सिंह, ने कहा, “बैसाखी पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है. यह हमारे लिए आध्यात्मिक शुद्धि का अवसर है.”

हरिद्वार प्रशासन और पुलिस ने इस विशाल भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए है. सुरक्षा के लिहाज से मेला क्षेत्र को 4 सुपर जोन, 9 जोन और 40 सेक्टरों में बांटा गया है. करीब 800 पुलिसकर्मियों को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है, जिसमें पीएसी बल और गोताखोर भी शामिल हैं. संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जबकि डॉग स्क्वॉड मेला क्षेत्र की निरंतर निगरानी कर रहे हैं.

प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन के लिए समय-समय पर ट्रैफिक और डायवर्जन प्लान लागू किए. कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र पर कड़ी नजर रखी जा रही है. स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है, ताकि यह पर्व शांति और व्यवस्था के साथ संपन्न हो. जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने शनिवार को अधिकारियों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे.

जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा, “बैसाखी स्नान पर्व पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. हमने सुरक्षा, ट्रैफिक और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए व्यापक तैयारियां की हैं.”

वहीं एसएसपी डोभाल ने कहा “हर बड़ा स्नान पर्व हमारे लिए चुनौती होता है, लेकिन हमारी टीमें पूरी तरह तैयार हैं. लाखों लोगों के गंगा स्नान की संभावना को देखते हुए प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड में हैं.”

एकेएस/एएस

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now