Lucknow, 26 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश में रक्षा और एयरोस्पेस सेक्टर को गति देने के लिए अब रूस की कंपनियां बड़ा निवेश करने जा रही हैं. इंवेस्ट यूपी ने इस दिशा में सक्रिय पहल करते हुए रूसी कंपनियों को डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
हाल ही में इंवेस्ट यूपी के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शशांक चौधरी ने रूस की रक्षा निर्माण कंपनियों और इंडिया-रशिया कोलैबोरेशन चैंबर के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर निवेश की संभावनाओं पर गहन चर्चा की. बैठक में कई कंपनियों ने यूपी के डिफेंस कॉरिडोर और एयरोस्पेस सेक्टर में निवेश करने और तकनीकी सहयोग देने पर सहमति जताई है.
रूसी कंपनियों के निवेश को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्ट यूपी ने एक विशेष ‘रूस डेस्क’ की स्थापना की है. यह डेस्क रूस के निवेशकों से सीधे संवाद स्थापित करने, उनकी जरूरतों को समझने और उनके निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारने में मदद करेगी. इसके लिए समर्पित अधिकारियों की टीम नियुक्त की गई है. रूस की कंपनियां मुख्य रूप से रक्षा निर्माण और एयरोस्पेस उत्पादन में निवेश की इच्छुक हैं.
इंवेस्ट यूपी ने विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए विभिन्न देशों की अलग-अलग डेस्क बनाई हैं, जिनका उद्देश्य निवेश प्रक्रिया को सरल बनाना और राज्य में औद्योगिक विकास को गति देना है.
उत्तर प्रदेश में छह नोड्स, Kanpur, Lucknow, अलीगढ़, झांसी, आगरा और चित्रकूट, में डिफेंस कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है. राज्य Government को अब तक इस परियोजना के लिए 33,896 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनमें सबसे अधिक 12,803.58 करोड़ रुपए के प्रस्ताव Kanpur नोड के लिए मिले हैं.
झांसी में 11,276.46 करोड़ रुपए, चित्रकूट में 530 करोड़ रुपए, Kanpur में 12,803.58 करोड़ रुपए, अलीगढ़ में 3,872.28 करोड़ रुपए, Lucknow में 4,850.67 करोड़ रुपए और आगरा में 407 करोड़ रुपए नोडवार निवेश प्रस्तावित हैं.
—
विकेटी/एससीएच
You may also like

बिहार चुनाव से गायब 'लालू-कर्पूरी स्टाइल': जमीन पर बैठना, 'मुर्दाबाद' पर सड़क पर लेट जाना... अनोखे प्रचर की कला गुम

ऑटो में भूल गई सोने के गहनों से भरा बैग सवारी` फिर रिक्शा चालक ने जो किया वह हैरान करने वाला था

सलमान खान, रजनीकांत, माधुरी... बलूच नेता ने भारतीय अभिनेताओं को बनाया बलूचिस्तान का ब्रांड एंबेसडर, मुनीर को लगेगी मिर्ची

SSC Delhi Police Constable Vacancy 2025: दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के 7565 पदों पर भर्ती, 31 अक्टूबर तक करें आवेदन

एक दांत की कीमत 17 लाख, फिर भी नहीं बेच रही` है ये अमेरिकी लड़की, जानें क्यों है इतना महंगा




