New Delhi, 28 अक्टूबर . दिल्ली में हुए एक एसिड अटैक मामले में नया मोड़ आ गया है. Police ने मुख्य आरोपी को cctv फुटेज के आधार पर क्लीन चिट दे दी है, जबकि पीड़िता के पिता को आरोपी की पत्नी के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.
घटना कुछ दिन पहले हुई थी. पीड़िता ने अपनी शिकायत में एक युवक पर एसिड फेंकने का आरोप लगाया था. Police ने आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. आरोपी ने बताया कि हमले के समय वह घटनास्थल पर नहीं था. वह काम के लिए करोल बाग इलाके में था.
इसके बाद Police ने दावे की जांच की. करोल बाग क्षेत्र के cctv कैमरों की फुटेज देखी गई. फुटेज में साफ दिख रहा है कि हमले के ठीक समय पर आरोपी मोटरसाइकिल चलाते हुए करोल बाग में मौजूद था.
यह फुटेज घटना के समय की पुष्टि करती है. इसके आधार पर Police ने निष्कर्ष निकाला कि आरोपी घटनास्थल पर नहीं पहुंच सका. इसलिए उसे क्लीन चिट दे दी गई.
दूसरी तरफ, मामले की गहराई से जांच में नया खुलासा हुआ. आरोपी की पत्नी ने पीड़िता के पिता पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. शिकायत के आधार पर Police ने पीड़िता के पिता को गिरफ्तार कर लिया. अब उन पर कानूनी कार्रवाई चल रही है.
Police का कहना है कि एसिड अटैक की असल वजह और असली आरोपी की तलाश जारी है.
शुरुआती शिकायत में व्यक्तिगत रंजिश का जिक्र था, लेकिन अब लग रहा है कि मामला आपसी संबंधों और पुरानी दुश्मनी से जुड़ा हो सकता है. cctv फुटेज ने मुख्य आरोपी को बरी कर दिया, लेकिन जांच अन्य दिशाओं में बढ़ रही है.
–
एसएचके/वीसी
You may also like

झारखंड में छठ महापर्व के दौरान 16 मौतें: हजारीबाग, गढ़वा और सिमडेगा में तालाब और नदी बनी काल

प्लेसिबो इफेक्ट : जब दवा नहीं, विश्वास बन जाता है इलाज

शुभमन गिल की वजह से संजू सैमसन के साथ हो रही नाइंसाफी? बचाव में उतरे IPL के कोच, ओपनिंग को लेकर बवाल

दिल्ली में आईआईटी कानपुर ने क्लाउड सीडिंग के दो परीक्षण किए : मनजिंदर सिंह सिरसा

पीरियड्स आए हैं ब्रेक चाहिए, सुपरवाइजर बोलाः कपड़े उतारो!




