भागलपुर, 22 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए भागलपुर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं. समाहरणालय भागलपुर के व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग ने फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) और स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) को सख्त निर्देश जारी किए हैं. इन निर्देशों का उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया में नकदी, शराब, रिश्वत, हथियारों और असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना है.
जिला प्रशासन ने एफएसटी और एसएसटी को निर्देश दिया है कि नकदी, शराब, रिश्वत की वस्तुओं, हथियारों, या गोला-बारूद के परिवहन और वितरण से संबंधित किसी भी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाए. उड़न दस्ता (एफएसटी) को मौके पर पहुंचकर संदिग्ध गतिविधियों की जांच करनी होगी. यदि कोई अपराध होने की आशंका हो, तो एफएसटी के प्रभारी Police अधिकारी नकदी, रिश्वत की वस्तुएं, या अन्य निषिद्ध सामग्री जब्त करेंगे. जब्ती के दौरान संबंधित व्यक्तियों और गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे, और साक्ष्य एकत्र किए जाएंगे. जब्त सामग्री का पंचनामा भारतीय नवीन संहिता (बीएनएस) के प्रावधानों के अनुसार तैयार किया जाएगा.
प्रभारी अधिकारी को यह सुनिश्चित करना होगा कि जब्ती से संबंधित मामला 24 घंटे के भीतर सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत हो. एफएसटी के मजिस्ट्रेट को पूरी प्रक्रिया का पालन और कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई है. सभी कार्रवाइयों की वीडियो रिकॉर्डिंग अनिवार्य होगी. इसके अलावा, रिश्वत लेने-देने वालों, निषिद्ध वस्तुओं के साथ पकड़े गए व्यक्तियों, या असामाजिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ तुरंत शिकायत या First Information Report दर्ज की जाएगी. इन शिकायतों की प्रतियां जिला निर्वाचन अधिकारी, सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक, और Police प्रेक्षक को भेजी जाएंगी. यदि जब्ती किसी उम्मीदवार के निर्वाचन व्यय से जुड़ी हो, तो इसका उल्लेख छाया प्रेक्षण रजिस्टर में किया जाएगा.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ये निर्देश India निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप हैं, ताकि चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित हो. टीमें 24 घंटे सतर्क रहेंगी और किसी भी अनियमितता पर तुरंत कार्रवाई करेंगी. स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की है.
–
एससीएच
You may also like
Faridabad Liquor News: त्योहारी सीजन से पहले बढ़ी शराब की बिक्री, 3 महीने में 392 करोड़ की शराब गटक गए फरीदाबाद वाले
इस देश की परंपरा से हैरान है दुनिया यहां लोग खुद` पीते हैं सांप का ज़हर वजह जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
चूने के अद्भुत लाभ और उपयोग के तरीके
गुजरात की वो लड़की जिसे अमिताभ बच्चन खुद लिखते हैं खत` पैरों से चलाती है फोटोकॉपी की दुकान जानिए उसकी ज़िन्दगी की कहानी
बलरामपुर : गौ हत्या कांड में विजयनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मास्टरमाइंड सहित दो आरोपित गिरफ्तार