मऊ, 25 सितंबर . केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने डाक विभाग के एक अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना पोस्ट ऑफिस में तैनात मेल ओवरसीयर के खिलाफ की गई.
अधिकारी पर 10,000 रुपए की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने का आरोप है.
सीबीआई ने इस मामले में Thursday को केस दर्ज किया और उसी दिन कार्रवाई करते हुए मेल ओवरसीयर को गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी एक जाल बिछाकर की गई, जिसमें आरोपी को शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया.
शिकायतकर्ता ग्रामिण डाक सेवक ब्रांच पोस्ट मास्टर हैं, जो कि ब्रांच ऑफिस बंदिकला, सब ऑफिस मोहम्मदाबाद गोहना, आजमगढ़ डिवीजन, जिला मऊ में कार्यरत हैं. शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने एक महीने की छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसे ऑनलाइन मैसेज के माध्यम से स्वीकृत कर दिया गया था.
हालांकि, इसके बावजूद सब डिविजनल इंस्पेक्टर (एसडीआई) ने छुट्टी को स्वीकृति देने और ड्यूटी से मुक्त करने के बदले में 10,000 रुपए की अवैध मांग की. यह रकम शिकायतकर्ता से मेल ओवरसीयर के माध्यम से मांगी गई थी.
शिकायतकर्ता ने इस अनुचित मांग की सूचना सीबीआई को दी, जिसके बाद टीम ने मेल ओवरसीयर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. तय योजना के तहत, जैसे ही मेल ओवरसीयर ने 10,000 रुपए की रिश्वत ली, सीबीआई ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
सीबीआई ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जल्द ही संबंधित न्यायालय में पेश किया जाएगा. मामले की आगे की जांच जारी है.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
रात को ले जा रहा था भगाकर` जब हो गई सुबह तो प्रेमिका का चेहरा देखकर पांव तले खिसक गई ज़मीन
नहर में युवती के डूब ्कर मरने की आशंका, तलाश जारी
दुर्गा विसर्जन यात्रा में पटाखों से दो युवक गंभीर रूप से घायल
एक कामकाजी महिला के घर का ए` सी खराब हो गया । उसने मेकैनिक को फोन किया…
घुटनो से आती है टक टक की` आवाज़? उठ नहीं पाते या बैठते ही दर्द होता है? जानिए ये देसी नुस्खे जो घिसे घुटनों को भी बना दें मज़बूत