नई दिल्ली, 22 अप्रैल . लेडी श्री राम कॉलेज और रामजस कॉलेज ने पीएसपीबी चौथे बाबा दीप सिंह बास्केटबॉल टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की.
बास्केटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि इंटरनेशनल बास्केटबॉल कोच एंड एयरफोर्स वेटेरियन प्रदीप तोमर और मेजबान श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर गुरमोहिंदर सिंह ने किया.
महिला वर्ग में लेडी श्री राम कॉलेज ने किरोड़ी मल को 38-28 से हराया और प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड लेडी श्रीराम कॉलेज की अन्वी को मिला. रामजस कॉलेज ने हंसराज कॉलेज को 39-28 से हराया और रामजस कॉलेज की अनीका प्लेयर ऑफ द मैच बनीं.
पुरुष वर्ग में हंसराज कॉलेज ने रामजस कॉलेज को 54-40 से हराया और हंसराज कॉलेज के अनुभव प्लेयर ऑफ द मैच बने. किरोड़ी मल कॉलेज ने दयाल सिंह कॉलेज को 54-51 से हराया और प्लेयर ऑफ द मैच किरोड़ी मल कॉलेज के अनस बने. श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज ने भारत अकादमी को 69 -63 से हराया और विजयी टीम के नितिन हुडा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला.
हॉकी प्रतियोगिता के चौथे दिन पुरुष वर्ग में मैच में इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज ने किरोड़ी मल कॉलेज को 7-0 से हराया.इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज की तरफ पुलकित शर्मा ने 4 गोल और गुरमुख सिंह, भूपिंदर एवं चिरंजीव ने एक-एक गोल किए. प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट के पुलकित शर्मा को मिला.
महिला वर्ग के मैच में इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज ने भारती कॉलेज को 8-0 से हराया . विजेता टीम इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज की तरफ से पिंकी एवं मीना ने 2- 2 गोल और कंचन, अंचल, नेहा रानी और बिंदु ने एक- एक गोल किया और प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट की पिंकी को मिला.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
MLA निखिल मदान ने कांग्रेस को सुनाई खरी-खोटी! राहुल और सुरजेवाला को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
IPL 2025: अक्षर पटेल ने इकाना स्टेडियम में रैड सॉयल पिच देखते हुए चुनी गेंदबाजी, दिल्ली की टीम में एक बदलाव
यहां मां काली की मूर्ति को आता है बहुत पसीना, कूलर से भी नहीं मिटती गर्मी, 4 घंटे चलता है AC ι
FREE राशन के लिए जरूरी शर्त! हरियाणा के लाखों BPL परिवारों पर मंडराया खतरा
किन्नरों को दान में न दें ये चीजें, जानें क्यों