New Delhi, 20 अक्टूबर . देशभर में दीपों का पर्व दीपावली उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस खास अवसर पर Monday को उपPresident सीपी राधाकृष्णन और दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने भी President द्रौपदी मुर्मू से President भवन में मुलाकात की.
उपPresident कार्यालय की ओर से जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच President भवन में सौहार्दपूर्ण मुलाकात हुई. इस अवसर पर दीपावली के पारंपरिक उल्लास और भारतीय संस्कृति की गरिमा को दर्शाते हुए दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं दीं.
उपPresident कार्यालय ने social media पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “उपPresident सीपी राधाकृष्णन ने President भवन में महामहिम President द्रौपदी मुर्मू से भेंट की और दीपावली की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया.”
इस बीच, दिल्ली के Chief Minister रेखा गुप्ता ने भी President से मुलाकात की. रेखा गुप्ता ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा, “President भवन, New Delhi में महामहिम President द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार भेंट की. दीपावली के पावन अवसर पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं. अपने बहुमूल्य समय और स्नेहपूर्ण मार्गदर्शन हेतु President का हृदय से आभार.”
India के पूर्व President राम नाथ कोविंद ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ President द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और दीपावली की शुभकामनाएं दी. इस बात की जानकारी President कार्यालय के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल के जरिए दी गई.
गौरतलब है कि President भवन हर वर्ष दीपावली जैसे पर्वों पर मेहमानों का स्वागत करता है. इस अवसर पर President द्रौपदी मुर्मू ने भी देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति की कामना की.
–
वीकेयू/एएस
You may also like
मंदिर में घुसा, सामान चुराया, फिर वहीं घोड़े बेचकर सो` गया चोर! गांववालों की पड़ी नजर, सुबह उठा तो…
11वीं के छात्र के साथ फरार हुई उसकी क्लास टीचर,` फिर जब घर वालों को पता चला तो किया ऐसा काम …
इन दो ब्लड ग्रुप वालों में सबसे अधिक आते हैं` हार्ट अटैक के मामले आप आज से ही हो जाएं सावधान
मेरा पति नपुंसक है, मुझे 90 लाख का गुजारा भत्ता चाहिए… हाईकोर्ट ने` पूछा- सबूत कहाँ है?
4 साल का मासूम, 30 फीट गहरी खाई में धक्का,` फिर पत्थर से कुचला… 15 साल का दरिंदा किसको सिखाना चाहता था सबक?