Mumbai , 16 अगस्त . Mumbai के विक्रोली इलाके में Saturday को भूस्खलन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि अन्य दो लोग घायल हुए हैं. यह घटना जनकल्याण सोसाइटी में उस समय हुई, जब भारी बारिश के बीच पहाड़ी से गिरे मलबे में एक घर दब गया. भूस्खलन के समय चार लोगों का परिवार घर के अंदर था.
अधिकारियों ने बताया कि दोनों मृतकों की पहचान शालू मिश्रा और सुरेश मिश्रा के रूप में हुई है, जबकि दो अन्य आरती मिश्रा और ऋतुराज मिश्रा का इलाज राजावाड़ी अस्पताल में चल रहा है. अधिकारियों ने बताया कि इलाके से सारा मलबा हटा दिया गया है और आस-पास के घरों को खाली करा दिया गया है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने Mumbai समेत कई इलाकों में पहले ही अत्यधिक भारी बारिश का ‘रेड’ अलर्ट जारी किया था. बारिश के कारण Mumbai में गांधी नगर और किंग्स सर्कल समेत कई हिस्सों में जलभराव हो गया. Mumbai पुलिस ने बारिश के बीच लोगों को शहर में गंभीर जलभराव और कम दृश्यता को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी.
पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “कई इलाकों में जलभराव और दृश्यता में कमी की सूचना मिली है. Mumbai वासियों को सलाह दी जाती है कि वे गैर-जरूरी यात्रा से बचें और बाहर निकलते समय सावधानी बरतें. पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं और Mumbai पुलिस Mumbai वासियों की मदद के लिए पूरी तरह तैयार है. किसी भी आपात स्थिति में, 100/112/103 डायल करें.”
इसके अलावा, बृहन्Mumbai नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि उनकी सभी टीमें आपात स्थिति से निपटने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रही हैं.
बीएमसी ने लिखा, “बृहन्Mumbai क्षेत्र में जारी बारिश के मद्देनजर नगर निगम की सभी व्यवस्थाएं जमीनी स्तर पर काम कर रही हैं. संबंधित अधिकारी-कर्मचारी, इंजीनियर, पंप ऑपरेटर और आपातकालीन टीमें आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट पर हैं. जल निकासी व्यवस्था, सीवेज व्यवस्था और बचाव केंद्र जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और मानसून के दौरान जल निकासी कार्यों में किसी भी तरह की बाधा न आए, इसके लिए तुरंत जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.”
–
डीसीएच/
You may also like
उधारकर्ता जिम्मेदारी से बचने के लिए किरायेदार से नहीं करा सकता दीवानी मुकदमा
अनूपपुर: अमरकंटक विश्वविद्यालय में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हमला, 7 के खिलाफ मामला दर्ज
मऊगंज में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्राथमिकता से कराए जा रहे कार्य: शुक्ल
(अपडेट) मप्र के ग्वालियर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के बोइंग विमान की लैंडिग के दौरान तेज झटका
हम ही महाराष्ट्र के महापालिका चुनाव में फोड़ेंगे दही हांडी : गिरीश महाजन