पटना, 19 जुलाई . बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष भी पुलिस पर सवाल उठा रहा है. पुलिस भी आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास में जुटी है. हालिया मामला पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां लूटपाट के नियत से एक घर में घुसे लोगों ने एक वृद्ध महिला की हत्या कर दी और फरार हो गए.
पुलिस अब सभी तकनीक की मदद से मामले की जांच कर रही है. पूरा मामला फुलवारी शरीफ के आदर्श नगर मोहल्ले का बताया जा रहा है. करीब दो से तीन बजे रात को लूटपाट के नियत से कुछ लोग एक घर में घुसे और घटना को अंजाम दिया.
इस दौरान अपराधियों ने एक वृद्ध महिला की हत्या कर दी. मृतक महिला की पहचान शांति देवी (65) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि अपराधियों ने गैस कटर से दरवाजे को काटा है और फिर घर में दाखिल हुए हैं.
इसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई. फुलवारी शरीफ थाना पुलिस सहित नगर पुलिस अधीक्षक (ईस्ट) भानु प्रताप सिंह और फुलवारी शरीफ के पुलिस उपाधीक्षक भी Saturday को घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.
नगर पुलिस अधीक्षक (ईस्ट) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस सभी वैज्ञानिक तरीकों से मामले की अनुसंधान कर रही है. शुरुआत में यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. ऐसा लग रहा है कि हमलावर शांति देवी का ही कोई बहुत करीबी है, जिसे इनके हर रूटीन की जानकारी है.
उन्होंने कहा कि दरवाजे को बहुत ही बारीकी से काटकर व्यवस्थित रखा गया. कमरे में अलमारी को भी घटना के बाद बंद किया गया. उन्होंने कहा कि घटना कितने बजे की है, वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चल जाएगा. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है.
–
एमएनपी/डीएससी
The post बिहार: पटना में लूटपाट के दौरान महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस first appeared on indias news.
You may also like
नसीरुद्दीन शाह के 75वें जन्मदिन पर उनकी 5 बेहतरीन फिल्में
नई दिल्ली: मानसून सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक आज, विपक्ष से मांगा सहयोग
वाराणसी : केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने किया 'संडे ऑन साइकिल' रैली का नेतृत्व
डब्ल्यूसीएल में भारत और पाकिस्तान का मैच रद्द, शिखर धवन बोले- 'देश से बढ़कर कुछ नहीं'
23 वर्षीय महिला ने बिना गर्भावस्था का एहसास किए दिया बच्चे को जन्म