Next Story
Newszop

डोडला डेयरी का मुनाफा वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 3.4 प्रतिशत गिरकर 62.8 करोड़ रुपए रहा

Send Push

Mumbai , 21 जुलाई . हैदराबाद की कंपनी डोडला डेयरी ने Monday को वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी का मुनाफा अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 3.4 प्रतिशत गिरकर 62.8 करोड़ रुपए रह गया है, जो कि पिछले वित्त वर्ष 25 की समान अवधि में 65 करोड़ रुपए था.

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही में कर से पहले मुनाफा 80.98 करोड़ रुपए पर था, जो कि एक साल पहले समान अवधि में 92.80 करोड़ रुपए था.

कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 26 की अप्रैल-जून अवधि में कंपनी की आय सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 1,007 करोड़ रुपए हो गई है. वहीं, अन्य आय 0.99 करोड़ रुपए रही है, जिसके कारण समीक्षा अवधि में कंपनी की कुल आय बढ़कर 63.87 करोड़ रुपए हो गई है.

वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही में परिचालन आधार पर कंपनी का प्रदर्शन कमजोर रहा है. ईबीआईटीडीए सालाना आधार पर 22 प्रतिशत कम होकर 83 करोड़ रुपए रह गया है.

इसकी वजह कंपनी के मार्जिन कम होने को माना जा रहा है, जो कि वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही में कम होकर 8.2 प्रतिशत हो गए है, जो कि एक साल पहले समान अवधि में 11.5 प्रतिशत पर थे.

वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही के दौरान डोडला डेयरी के खर्चों में कच्चे माल की लागत 710.61 करोड़ रुपए, इन्वेंट्री में बदलाव की लागत 36.72 करोड़ रुपए, कर्मचारी खर्च 47.14 करोड़ रुपए, वित्तीय लागत 0.69 करोड़ रुपए और मूल्यह्रास एवं परिशोधन की लागत 17.77 करोड़ रुपए थी.

नियामक फाइलिंग के अनुसार, अन्य खर्च 129.88 करोड़ रुपए रहा है.

नतीजों की घोषणा के बाद, डोडला डेयरी के शेयरों में इंट्रा-डे ट्रेडिंग सत्र के दौरान 8 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गई.

खबर लिखे जाने तक शेयर 122 रुपये या 8.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,327 रुपए पर कारोबार कर रहा था.

इसके अतिरिक्त, कंपनी के बोर्ड ने रजनी कुमार केवीवीएस को वरिष्ठ प्रबंधन कार्मिक (एसएमपी) और उत्पादन एवं रखरखाव का प्रमुख नियुक्त किया है. इनकी नियुक्ति 21 जुलाई से प्रभावी होगी.

एबीएस/

The post डोडला डेयरी का मुनाफा वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 3.4 प्रतिशत गिरकर 62.8 करोड़ रुपए रहा appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now