लखनऊ, 6 नवंबर . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए बड़े फैसलों पर आभार व्यक्त किया. सीएम योगी ने केंद्र द्वारा एफसीआई में 10,700 करोड़ रुपए की इक्विटी निवेश और पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी देने के फैसले की सराहना की.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से पीएम मोदी और केंद्र सरकार के फैसलों पर खुशी जाहिर की. उन्होंने इन फैसलों को किसानों को सशक्त बनाने व पूरे भारत में परिवारों के लिए कल्याण सुनिश्चित करने तथा सभी योग्य युवाओं को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा सुलभ कराने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करार दिया.
सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मंत्रिमंडल ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) में 10,700 करोड़ रुपए की इक्विटी निवेश को मंजूरी दे दी है. इस कदम से एफसीआई की एमएसपी पर खाद्यान्न खरीदने, आवश्यक स्टॉक बनाए रखने और बाजार मूल्यों को स्थिर करने की क्षमता बढ़ेगी, जिससे राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा में इजाफा होगा.”
उन्होंने आगे लिखा, ”इससे हमारे किसानों को सशक्त बनाने और पूरे भारत में परिवारों के लिए कल्याण सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी. इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद.”
एक अन्य पोस्ट में सीएम योगी ने लिखा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पूरे भारत में मेधावी छात्रों के लिए वित्तीय सहायता सुनिश्चित करते हुए पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दे दी है. इस पहल के माध्यम से 22 लाख से अधिक छात्रों को अब शीर्ष संस्थानों के लिए बिना किसी जमानत और बिना किसी गारंटी के शिक्षा ऋण मिलेगा. सभी योग्य युवाओं को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा सुलभ कराने के लिए प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद.”
–
एसके/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
डॉली शर्मा के खिलाफ दर्ज मुकदमा समाप्त करने से इनकार
सूरत के फार्चुन मॉल में आग, 2 महिलाओं की मौत
उत्तराखंड सचिवालय में ऊर्जा सचिव व स्टाफ से बॉबी पंवार ने की अभद्रता और गाली-गलौज, जान से मारने की दी धमकी
20 रन बनाने में गिर गए 10 विकेट, इस भारतीय टीम के 9 बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सके
ट्रंप 2.0 में मोदी की दोस्ती करेगी बूस्टर का काम, गेम होगा चेंज... क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट?