गाजियाबाद, 13 जुलाई . उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर प्रदेश में हो रही जिहाद संबंधी घटनाओं पर चिंता जताई है.
से बात करते हुए नंदकिशोर गुर्जर ने कहा, हमने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है, जिसमें थूक जिहाद व खाद्य पदार्थों में अमानवीय हरकतों से धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली घटनाओं का जिक्र किया है. मैंने इन घटनाओं को रोकने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से मांग की है कि अगले मानसून सत्र में कठोर कानून लाया जाए.
उन्होंने कहा कि यह कावड़ मार्ग है. पहचान छिपाकर अगर सावन माह में धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली घटनाएं हो रही हैं, तो ये चिंताजनक है. इससे दंगा भड़क सकता है. इसे रोकने के लिए सख्त कानून बनाए जाने की जरूरत है.
नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि धार्मिक भावनाएं आहत करने में लगे लोगों को राजनीतिक संरक्षण भी मिल रहा है. ये लोग सुनियोजित तरीके से प्रदेश में दंगे फैलाने की साजिश रच रहे हैं.
नंदकिशोर गुर्जर ने अपने पत्र के माध्यम से इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से जूस में थूक मिलाने का मामला सामने आया है. बताया गया कि गौड़ सिद्धार्थम में एक जूस की दुकान पर कुछ व्रतधारियों ने जूस खरीदा था. जूस पीने के बाद उन्होंने इस पर संदेह जताया. उन्होंने बताया कि उसमें कुछ गड़बड़ है. व्रतियों ने आरोप लगाया कि दुकानदार ने जानबूझकर जूस में थूक मिलाया. यह भी जानकारी सामने आई है कि दुकानदार ने अपनी पहचान छिपाने के लिए हिंदू नाम भारत का उपयोग किया. जूस दुकानदार ने अपने हाथ में कलावा बांधकर ग्राहकों को भ्रमित किया.
थूक मिलाने के केस में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. जल निगम इलाके में एक जूस की दुकान पर स्वच्छता संबंधी नियमों के उल्लंघन की शिकायत के बाद Friday को विजय नगर इलाके में दो लोगों को हिरासत में लिया गया.
इस घटना के बाद से नंदकिशोर गुर्जर ने ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोला है.
–
पीएके/डीएससी
The post गाजियाबाद: नंदकिशोर गुर्जर ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, थूक जिहाद के खिलाफ सख्त कानून की मांग की first appeared on indias news.
You may also like
उर्वशी रौतेला एक-दो नहीं, बल्कि 4-4 लबूबू डॉल लटकाकर पहुंची लंदन, विंलडन मैच से फोटो वायरल तो अब उड़ रही खिल्ली
'जयपुर की ज्यौणार' में उमड़ा जनसैलाब!! 50 हजार लोगों ने चखा दाल-बाटी-चूरमे का स्वाद,जानिए परम्परा का 250 साल पुराना इतिहास
दिल्ली: तिलक नगर में डबल मर्डर से दहशत, दो दोस्तों ने एक-दूसरे पर किए ताबड़तोड़ चाकू से वार, मौके पर ही दोनों की मौत
संविधान पर सत्ता के मठाधीशों की नजर है, उसकी आत्मा को कुचला जा रहा है: Tika Ram Jully
जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा बोले- पहलगाम में सुरक्षा चूक हुई, मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं...