Patna, 2 नवंबर . बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. Political दलों के वरिष्ठ नेताओं की ओर से चुनाव प्रचार किया जा रहा है. इसी क्रम में Prime Minister Narendra Modi भी Sunday को बिहार पहुंचे, जहां उन्होंने आरा और नवादा में जनसभाओं को संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने शाम को Patna में रोड शो किया और फिर Patna साहिब में मत्था टेका. इसे लेकर पीएम मोदी ने social media प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए हैं.
Prime Minister Narendra Modi ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “आज शाम तख्त श्री हरमंदिर जी Patna साहिब में प्रार्थना करना एक अत्यंत दिव्य अनुभव था. सिख गुरुओं की महान शिक्षाएं समस्त मानव जाति को प्रेरित करती हैं. इस गुरुद्वारे का श्री गुरु गोबिंद सिंह जी से गहरा नाता है, जिनका साहस और न्याय के प्रति प्रतिबद्धता अत्यंत प्रेरणादायक है.”
साथ ही उन्होंने Patna साहिब की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वे लोगों से मिलते नजर आ रहे हैं.
इस दौरान पीएम मोदी ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और माता साहिब कौर जी के पवित्र जोड़े साहिब के भी दर्शन किए. इसे लेकर उन्होंने कहा कि तख्त श्री हरमंदिर जी Patna साहिब में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और माता साहिब कौर जी के पवित्र जोड़े साहिब के दर्शन किए. वे दिव्य गुरु चरण यात्रा के बाद Patna आए हैं, जिसमें सभी वर्गों के लोग शामिल हुए थे. लोगों से Patna आकर उनके दर्शन करने का आग्रह करता हूं.
Prime Minister ने अन्य पोस्ट में कहा कि बिहार की धरती के गौरव राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की ओजस्वी रचनाओं ने देशवासियों को मां भारती की सेवा के लिए सदैव प्रेरित किया है. आज Patna में दिनकर गोलंबर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
बता दें कि बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण में 6 नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी.
–
डीकेपी/
You may also like

बिहार: पटना साहिब में मत्था टेकने पर हरदीप सिंह पुरी ने जताया प्रधानमंत्री मोदी का आभार

हाथ में पाक का झंडा लेकर खड़े थे पाकिस्तानी,तभी रशियन जवान ने लगा दिया 'जय श्री राम' का नारा,भीड़ का रिएक्शन..

अफगानिस्तान भूकंप प्रभावित परिवारों के लिए भारत ने भेजी राहत सामग्री

बिना टॉयलेट के हॉस्टल, जेनरल डब्बों में सफर से लेकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी तक, भारतीय महिला क्रिकेट के शानदार बदलाव की कहानी

भारत के त्रिशूल से क्यो बौखलाई पाकिस्तानी सेना, मुल्ला मुनीर के बड़बोले जनरल की धमकी, बोले- देंगे कड़ी प्रतिक्रिया




