मुंबई, 8 मई . सोनम कपूर और आनंद आहूजा शादी की सातवीं सालगिरह मना रहे हैं. इस खास दिन पर सोनम ने सोशल मीडिया पर प्यार भरा पोस्ट शेयर किया. उन्होंने अपनी हल्दी सेरेमनी से लेकर बेबी वायु के जन्म होने तक के शानदार सफर की तस्वीरों को साझा किया.
सोनम ने 8 मई 2018 को बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ लव मैरेज की थी.
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर संगीत, मेहंदी से लेकर फेरों तक की कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की और पति आनंद के लिए एक प्यार भरा नोट भी लिखा.
पति आनंद को शादी की सालगिरह की बधाई देते हुए सोनम ने कैप्शन में लिखा, ”बिल्कुल कोई भी आपकी बराबरी नहीं कर सकता. मेरे जीवन का प्यार. हैप्पी एनिवर्सरी.”
उनके इस पोस्ट पर नरगिस फाखरी और पूजा डिंगरा ने फायर और दिल वाला इमोजी शेयर किया.
वहीं, चाचा संजय कपूर ने कमेंट में लाल दिल वाला इमोजी बनाया.
भूमि पेडनेकर ने कमेंट में लिखा, ‘हैप्पी एनिवर्सरी’. ईशा गुप्ता ने ‘गॉड ब्लेस ऑलवेज’ का कमेंट किया.
बता दें कि सोनम और आनंद ने शादी से पहले कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के प्रमोशन के दौरान हुई थी. इस बारे में सोनम ने खुद अपने इंस्टा लाइव पर बताया था.
सोनम ने बताया, ‘मैं आनंद से तब मिली, जब मैं प्रेम रतन धन पायो का प्रमोशन कर रही थी. एक शाम मेरी दोस्त ने मुझे एक बार में बुलाया. मैं उस समय पहले से इरिटेड थी, जब मैं वहां पहुंची तो मैंने देखा कि मेरी दोस्त ने 2-3 लड़कों को वहां बुलाया हुआ है, जिन्हें मिलने में मुझे कोई दिलचस्पी नहीं थी. मैं ऐसी थी कि मैं किसी को डेट नहीं करना चाहती हूं.”
उन्होंने आगे कहा, ”मैंने तब आनंद और उसके दोस्तों को देखा था, उनका दोस्त मेरी तरह लंबा था और हिंदी फिल्मों का बहुत बड़ा फैन था. वह एक पढ़ा-लिखा अच्छा इंसान था, लेकिन उसे देखकर मुझे मेरे भाई हर्ष की याद आ गई. मैंने खुद से कहा, ड्यूड ये हर्ष है और मैं इस लड़के को डेट नहीं करूंगी, किसी ने नहीं सोचा था कि मैं और आनंद साथ आएंगे, क्योंकि हम एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं. उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि अनिल कपूर मेरे पापा हैं. मैं पूरी शाम आनंद से बात करती रही.”
–
पीके/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
जम्मू, पठानकोट और ऊधमपुर के मिलिट्री बेस पर पाकिस्तान का हमला: भारत
भारत का एयर डिफेंस सिस्टम बहुत अच्छा काम कर रहा : जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी
भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों का दिया करारा जवाब
ट्रेन में अजीब घटना: पत्नी के सामने युवक ने किया ऐसा, मच गया हंगामा
पाकिस्तानी ड्रोन से जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य ठिकानों पर हमला, भारतीय सुरक्षा बलों ने खतरों को किया निष्क्रिय