अहमदाबाद, 9 अप्रैल . आईपीएल 2025 के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दमदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से मात दी. इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है, जबकि राजस्थान की टीम सातवें पायदान पर खिसक गई है.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 217 रन बनाए. जवाब में राजस्थान की टीम 19.2 ओवर में 159 रन पर सिमट गई.
गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में ही कप्तान शुभमन गिल को जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया. गिल केवल 2 रन ही बना सके. हालांकि, इसके बाद साई सुदर्शन और जोस बटलर के बीच बेहतरीन साझेदारी देखने को मिली. बटलर ने तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को रफ्तार दी, लेकिन 10वें ओवर में वे आउट हो गए. उस समय गुजरात का स्कोर 94 रन था.
एक छोर पर टिके साई सुदर्शन ने 82 रनों की जबरदस्त पारी खेली, जिसमें उन्होंने कई आकर्षक शॉट्स लगाए. शाहरुख खान ने 36 रन बनाए, जबकि अंत में राहुल तेवतिया की छोटी मगर उपयोगी पारी ने टीम के स्कोर को 217 तक पहुंचा दिया.
218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत भी खराब रही. दूसरे ओवर में यशस्वी जयसवाल सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. नितीश राणा भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रियान पराग ने तेज 26 रन बनाए, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके. कप्तान संजू सैमसन ने संघर्ष करते हुए 41 रन बनाए, लेकिन उन्हें भी प्रसिद्ध कृष्णा ने चलता किया.
राजस्थान की उम्मीदें शिमरोन हेटमायर पर टिकी थीं, जिन्होंने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे. ध्रुव जुरेल 5 रन बनाकर आउट हुए, वहीं शुभम दुबे 1 और जोफ्रा आर्चर 4 रन ही बना सके.
गुजरात की गेंदबाजी की बात करें तो प्रसिद्ध कृष्णा, राशिद खान और मोहम्मद सिराज ने अहम विकेट झटके. उनकी कसी हुई गेंदबाजी ने राजस्थान को बड़े लक्ष्य के पास भी नहीं फटकने दिया.
–
डीएससी/
The post first appeared on .
You may also like
GT vs DC Dream11 Prediction, IPL 2025: शुभमन गिल या केएल राहुल, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
स्मृति मंधाना को महिला महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में रत्नागिरी जेट्स की आइकन खिलाड़ी चुना गया
शंकरन नायर: वो वकील जिन्होंने अंग्रेज़ों को कोर्ट में दी थी चुनौती, अब उन पर बनी है फ़िल्म
केंद्रीय गृहमंत्री सीआरपीएस के 86वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए
Supreme Court to Hear Waqf Amendment Law Case Again on May 5, Status Quo to Continue