अजमेर, 12 अगस्त . ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत राजस्थान का अजमेर शहर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया. शहर के प्रमुख चौराहों, एलिवेटेड रोड, सरकारी इमारतों और सार्वजनिक स्थलों को तिरंगे से सजाया गया है.
इस अभियान के तहत सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, अस्पतालों एवं प्रमुख सड़कों पर तिरंगा फहराया जा रहा है. वहीं, वार्ड स्तर और नगर निकायों में आमजन को भी अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा दें.
शहर के चौराहों को आकर्षक लाइटिंग और तिरंगे के रंगों से सजाया गया है. साथ ही विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में भी तिरंगा यात्रा, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
नगर निगम और जिला प्रशासन इस अभियान को जन आंदोलन का रूप देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक में राष्ट्र के प्रति गर्व की भावना जागृत करना है. अजमेरवासी उत्साहपूर्वक इस अभियान में भागीदारी निभा रहे हैं.
वहीं, 15 अगस्त के मद्देनजर अजमेर पुलिस शहर की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद है. पुलिस महकमे के आला-अधिकारियों का कहना है कि किसी भी असामाजिक तत्व को शांति भंग करने या किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की कतई अनुमति नहीं दी जाएगी. नागरिकों की सुरक्षा और शहर में अमन-चैन बनाए रखना जिला प्रशासन की पहली जिम्मेदारी है.
भारत में देशभक्ति की भावना को मजबूत करने के लिए चलाया जा रहा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान अब अपने तीसरे और अंतिम चरण में पहुंच रहा है. यह चरण 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा. इस अभियान का मकसद हर नागरिक को स्वतंत्रता दिवस के जश्न में शामिल करना है. यह अभियान लोगों में राष्ट्रप्रेम, संवेदनशीलता और देश के प्रति सम्मान को बढ़ावा देता है.
–
एकेएस/एबीएम
You may also like
झनझनाते हाथ-पैर: इन बीमारियों का हो सकता है अलार्म
एक मीटिंग और बदल गए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का तेवर
भारत के हाउसिंग माइक्रो मार्केट ने 2021 के अंत और 2025 के मध्य तक शानदार रिटर्न दिया : रिपोर्ट
विश्व खेलों में चीन का शानदार प्रदर्शन जारी
शीत्सांग में वार्षिक जौ प्रसंस्करण उत्पादन मूल्य 1 अरब 20 करोड़ युआन से अधिक